इस युनिवर्सिटी के छात्रों की मौज,बड़ी-बड़ी कंपनियां दे रही हैं 23 लाख तक पैकेज

Best BTech Universities for High Salary Placements: देशभर के कई कॉलेजों और युनिवर्सिटी के प्लेसमेंट रिकॉर्ड अब आईआईटी, एनआईटी की बदशाहत को टक्कर देने लगे हैं. यूपी का मदन मोहन मालवीय प्रौद्यौगिकी विश्वविद्यालय भी इन्हीं संस्थानों में शामिल है. जहां पर हर साल की तरह इस साल भी प्लेसमेंट में छात्रों की धूम है. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस साल यहां पर देश-विदेश की नामी-गिरामी कंपनियां प्लेसमेंट के लिए आ रही हैं.

रिपोर्ट के अनुसार कुछ कंपनियों ने तो प्लेसमेंट से पहले ही छात्रों को 19 से 23 लाख तक का पैकेज देने का ऐलान कर दिया है. रिपोर्ट में विवि की प्लेसमेंट सेल के समन्वयक के हवाले से बताया गया है कि इस साल जेड स्केलर और टेनसेक जैसी कंपनियां हायरिंग के लिए आ रही हैं. इसके अलावा बिजी इंफोटेक और एलएंडटी जैसी कंपनियों ने भी छात्रों से आवेदन मंगाए हैं. इसके अलावा एचपी औऱ टाटा जैसी कंपनियां भी पहली बार संस्थान में प्लेसमेंट के लिए आ रही हैं.

बढ़ रही है डिमांड
शानदार प्लेसमेंट रिकॉर्ड के चलते ही छात्रों के बीच भी इस युनिवर्सिटी में एडमिशन लेने की होड़ लग रही है. रिपोर्टस के अनुसार पिछले सालों के मुकाबले इस साल यहां पर 30 फीसदी अधिक स्टूडेंट्स ने एडमिशन के लिए अप्लाई किया है. जहां पिछले साल इस विवि में दाखिले के लिए करीब 3800 छात्रों ने अप्लाई किया था. वहीं इस साल तकरीबन 5000 से अधिक स्टूडेंट ने यहां एडमिशन के लिए फॉर्म भरा था.

ये भी पढ़ें-
एसपी या डीएसपी कौन होता है ज्यादा पावरफुल ? कितनी मिलती है सैलरी एवं सुविधाएं
बीटेक के लिए ड्रीम यूनिवर्सिटी, 1.50 लाख से कम फीस, 50 लाख से अधिक का पैकेज

Tags: Education, University

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *