Oscar 2024: बीते दिनों खबर आई थी कि ऑस्कर के लिए भारत में एंट्री शुरू हो चुकी है। अब खबर है कि 2024 के लिए मलयालम फिल्म को ऑस्कर में एंट्री मिल गई है। मलयालम फिल्म 2018 को भारत की तरफ से ऑस्कर 2024 में भेजा जाएगा, इसका पूरा नाम ‘2018 एवरीवन इज ए हीरो’ है। भारत की तरफ से ऑस्कर एंट्री बनते ही साउथ सुपरस्टार टोविनो थॉमस की यह फिल्म सुर्खियों में आ गई है। इस फिल्म की कहानी भी सच्ची घटना पर आधारित है, जिसमें इंसानी जीत को दिखाया गया है।
यह भी पढ़ें: Parineeti Chopra के ब्राइडल लहंगे पर लगे छल्ले से जुड़ी है इमोशनल कहानी, Manish Malhotra ने अब बताई अपनी जुबानी
प्राकृतिक आपदा पर आधारित है फिल्म
कन्नड़ फिल्म के मशहूर कलाकार टोविनो थॉमस के लिए आज का दिन बेहद खास है। फिल्म मिन्नल मुरली से अपनी फैंस के दिलों में अपनी खास जगह बनाने वाले टोविनो की फिल्म ‘2018 एवरीवन इज ए हीरो’ अपने शानदार प्रदर्शन से हर किसी को प्रभावित किया है। अब मलयालम फिल्म ‘2018 एवरीवन इज ए हीरो’ को अपनी सफलता का इनाम भी मिल गया है। इस फिल्म में साल 2018 में केरल में आई बाढ़ की रूह कंपा देने वाली कहानी दिखाई गई है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे प्राकृतिक आपदा पर इंसान की जीत होती है।
Malayalam film “2018- Everyone is a Hero” India’s official entry for Oscars 2024: Film Federation of India
— Press Trust of India (@PTI_News) September 27, 2023
साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे केरल में आई बाढ़ ने कुछ हिस्सों को बुरी तरह से तबाह कर दिया था। यह मलयालम सिनेमा की दुनिया में एक बेहतरीन फिल्म साबित हुई, जिसने गर्व से मलयालम सिनेमा का नाम ऊंचा किया और साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्म बन गई। यही नहीं इसने अभी तक तीन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्म का खिताब भी हासिल किया है।
इन फिल्मों पर हुआ था विचार
मलयालम फिल्म 2018 को ऑस्कर 2024 में ऑस्कर में सेलेक्शन से पहले द केरल स्टोरी (हिंदी), रॉकी और रानी की प्रेम कहानी, मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे (हिंदी), बालागम (तेलुगु), वालवी (मराठी), बाप्ल्योक (मराठी) और 16 अगस्त, 1947 (तमिल) सहित 22 फिल्मों पर विचार किया गया था, लेकिन अंत में ‘2018 एवरीवन इन ए हीरो’ ने ही बाजी मार ली और इसे भारत की तरफ से आस्कर 2024 में ऑफिशियली एंट्री मिल गई है।