कैलाश कुमार/बोकारो. देश भर में कल भाद्र माह की अष्ट्मी तिथि तो जन्माष्ट्मी धूमधाम से मनाई जाएगी. बोकारो के सेक्टर 2बी स्थित कृष्णा मोड़ के राधा कृष्ण मंदिर में बीते 53 वर्षों यह पर्व हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है. बीएसएल के कर्मियों द्वारा इसका आयोजन किया जाता है. इस बार भी खास तैयारी है. 6 सितंबर से 11 सितंबर तक विभिन्न कार्यक्रमों का शेड्यूल तय किया गया है.
पूजा कमेटी के अध्यक्ष वीर बहादुर सिंह ने कहा कि इस राधा कृष्ण मंदिर का खासा महत्व है. इसके प्रति लोगों का काफी श्रद्धा है. इस मंदिर के कारण ही इस जगह का नाम कृष्णा मोड़ पड़ है. यहां 1970 में बीएसएल कर्मियों द्वारा पहली बार जन्माष्ट्मी का पर्व मनाया गया था. तब से आज तक यह परंपरा जारी है. इस बार भी खास आयोजन किया जा रहा है.
यहां 6 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन
जन्माष्ट्मी पर यहां 6 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें 6 सितंबर को पूजा का शुभारंभ श्री कृष्ण के पारंपरिक अनुष्ठान के साथ किया जाएगा. वहीं 7 सितंबर व 8 सितंबर को महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन की विशेष प्रस्तुति दी जाएगी. 9 सितंबर को रामायण पाठ किया जाएगा. 10 सितंबर को अखंड हरि कीर्तन का आयोजन होगा. आखिरी दिन 11 सितंबर को विशेष प्रसाद वितरण किया जाएगा.वीर बहादुर सिंह ने बताया कि मंदिर के पास छोटे बच्चों के लिए झूला लगाया जा रहा है. वहीं खाने-पीने कीकुछ दुकानेंभी लगेगी. इस बार खासतौर पर पूजा को भव्य बनाने के लिए विशेष लाइटिंग और खूबसूरत पंडाल बनाए जा रहे हैं. उन्होंने बोकारो वासी समस्त कृष्ण भक्तयों से पूजा समारोह में शामिल होने की अपील की.
.
FIRST PUBLISHED : September 05, 2023, 17:46 IST