रितेश कुमार/समस्तीपुर : महादेव अपने भक्तों को अलग अलग रूप में दर्शन देते हैं. उनकी कई शिवलिंग की अलग खासियत है. ऐसा ही एक शिवलिंग बिहार के समस्तीपुर में भी है. यहां एक ऐसा प्राचीन मंदिर जहां है जहां 2111 शिवलिंग से बना है बाबा भोलेनाथ का एक शिवलिंग. साथ में माता पार्वती की प्रतिमा भी है.
इस मंदिर में अवस्थित बाबा भोलेनाथ की शिवलिंग कोई आम शिवलिंग नहीं, बल्कि एक ऐसा शिवलिंग है जो शायद ही आपने कभी देखा हो. भोलेनाथ की शिवलिंग की ऊंचाई करीब साढ़े 5 फीट है. और साथ में माता पार्वती की भी अद्भुत प्रतिमा है. जिसे देख आप हैरान हो जाएंगे. साथ ही बाबा भोलेनाथ की शिवलिंग के बगल में दो नंदी महाराज हैं.
350 साल पुराना है यह मंदिर
मंदिर के पुजारी प्रेम बाजपेयी ने बताया कि यह प्राचीन मंदिर बिहार के समस्तीपुर के मालीनगर में अवस्थित है, जो करीब 350 वर्ष पुराना मंदिर बताया जा रहा है. इस मंदिर में हर एक चीज से कोई ना कोई रहस्य में बातें जुड़ी हुई है. आमतौर पर आप देखे होंगे की बाबा भोलेनाथ की मंदिर में शिवलिंग के पास एक नंदी महाराज होते हैं, परंतु इस मंदिर में दो नंदी महाराज है. जिसमें एक छोटे आकार में और एक बड़े आकार में नंदी महाराज हैं. वह नंदी महाराज के पिता है.
जानिए क्या कहा पुजारी ने
बातचीत के दौरान मंदिर के पुजारी प्रेम बाजपेयी ने बताया कि इस मंदिर में अनेकों प्रकार की रहस्य में बातें हैं. यह मंदिर कुछ इस आकार में बना है की मंदिर में पूजा करने जो भी व्यक्ति आते हैं, वह मंदिर में तीन परिक्रमा करते हैं. क्योंकि आमतौर पर सभी मंदिर में एक ही परिक्रमा का स्थान रहता है.
परंतु इस मंदिर में तीन परिक्रमा बनाई गई है. जो सर्वप्रथम मंदिर के चारों ओर से बने मकान के ऊपर से परिक्रमा होता है. दूसरा मंदिर के आगे धरती से होकर लोग चारों ओर घूमते हैं और फिर परिक्रमा करते हैं. जबकि तीसरा मंदिर से होकर के बाबा भोलेनाथ की परिक्रमा करते हैं. इसके बाद उनकी पूजा अर्चना संपन्न होती है.
.
Tags: Bihar News, Local18, Samastipur news
FIRST PUBLISHED : September 19, 2023, 16:52 IST