रामकुमार नायक, रायपुरः हनुमान चालीसा का एक श्लोक तुम रक्षक काहू को डरना यानी जब बजरंगबली हनुमानजी साक्षात रक्षा करने वाले हैं, तो किसी भी प्रकार का कोई भय नहीं होता है. हनुमानजी यानी चमत्कार का दूसरा नाम. पौराणिक काल से बजरंगबली का नाम चमत्कारों से जुड़ा है. चाहे फिर सीने में बैठे राम-जानकी के दर्शन करवाना हो या फिर लक्ष्मणजी को जीवित करने के लिए संजीवनी बूटी लाना हो. न सिर्फ पौराणिक काल बल्कि कलयुग भी हनुमानजी के चमत्कारों से सजा है. छत्तीसगढ़ में जगह-जगह पर हनुमानजी के प्राचीन चमत्कारिक मंदिर हैं. इन्हीं में से राजधानी रायपुर के बूढ़ा तालाब के तट पर स्थित श्री संकटमोचन वीर हनुमान मंदिर का है.
जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है संकटमोचन यानी समस्याओं से मुक्ति दिलाने वाला. वीर बजरंगबली की यह मंदिर काफी मान्यताओं से भरपूर है. छत्तीसगढ़ के अलग अलग जिलों से भक्त हनुमानजी के इस मंदिर में पूजा अर्चना करने आते हैं, और अपने जीवन में उत्पन्न हुए संकट के मुक्ति के लिए प्रार्थना करते हैं. बल, बुद्धि और विद्या के देवता हनुमानजी भक्तों की मनोकामना पूरी करते हैं.
यहां सभी भक्तों की होती हैं पूरी मुरादें
श्री संकटमोचन वीर हनुमान मंदिर के पुजारी पंडित राजेश शर्मा ने बताया कि यह मंदिर रायपुर के पुरानी बस्ती में बूढा तालाब के सामने स्थित है. इस हनुमान मंदिर की स्थापना महंत हरिदास त्यागी ने की थी. उनके गुरु अयोध्या वासी हनुमान प्रसाद त्यागी थे. 1975 और 1978 में दो बार यज्ञ किए थे उसी समय हमारे गुरु महराज महंताई किए थे. उसमें दूधाधारी मठ के महंत वैष्णव दास, लक्ष्मी नारायण दास सभी रायपुर शहर के महंत उपस्थित थे.
देश के कोने कोने से आते हैं भक्त
श्री संकटमोचन वीर हनुमान मंदिर के पुजारी पंडित राजेश शर्मा ने आगे बताया कि यहां साल में 4 – 5 बड़े आयोजन होते हैं. यहां सभी मंदिर के महंत और पंडितों को बुलाया जाता है. यहां संकटमोचन हनुमान विराजमान हैं मान्यता है कि हनुमानजी के दर्शन मात्र से मनोकामना पूरी हो जाती है. संतान, विवाह के लिए मन्नते भी यहां पूरी होती है. यहां छत्तीसगढ़ के अलावा चेन्नई, कोलकाता और विदेशों से भी भक्त आते हैं. हनुमानजी बहुत दयालु हैं. कलियुग में साक्षात विराजमान हैं. जो भी भक्त मनोकामना लेकर यहां आते हैं उनकी मनोकामना पूरी होती है.
.
Tags: Chhattisagrh news, Local18, Raipur news, Religion 18
FIRST PUBLISHED : October 8, 2023, 11:19 IST