लखेश्वर यादव/जांजगीर चाम्पा. जांजगीर चाम्पा जिले के दो बेटियों ने राष्ट्रपति के हाथ गोल्ड मैडल हासिल कर जिले के साथ प्रदेश का नाम गौरवान्वित किया है. गुरुघासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय में आयोजित 10वे दीक्षांत समारोह मे देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रदेश के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुए. अतिथियों ने विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को मानक उपाधियां प्रदान की.
गुरुघासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय में जांजगीर चांपा जिले के अमलीपाली गाँव की छात्रा यामिनी सिंह ने बीए अर्थशास्त्र 2022 प्रथम वर्ष की प्रवीण सूची में अपना नाम दर्ज कराया है. यामिनी सिंह को विश्वविद्यालय प्रबंधन ने स्वर्ण मंडित पदक और स्व. सुलोचना देवी लखन लाल त्रिवेदी, देवी त्रिवेदी स्मृति स्वर्ण मंडित पदक प्रदान किया. बलौदा नगर की कृति सिंह को स्नातक परीक्षा में प्रवीण सूची में नाम होने के कारण गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया.
दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति ने किया सम्मानित
कृति को यह सम्मान दूसरी बार मिला है. पहले भी वो दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल से सम्मानित हो चुकीं हैं. अकलतरा विकासखंड के गांव अमलीपाली की यामिनी सिंह राजपूत को एमए अर्थशास्त्र में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होकर प्रवीण सूची में प्रथम स्थान आने पर स्वर्ण मंडित पदक और स्व. सुलोचना देवी लखन लाल स्मृति में राष्ट्रपति मुर्मू ने गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया.यामिनी सिंह राजपूत के पिता संतोष सिंह राजपूत एसईसीएल गेवरा में कार्यरत है. वर्तमान निवासी दीपका कॉलोनी जिनका पैतृक गांव जांजगीर चांपा जिले के अकलतरा विकासखंड अंतर्गत अमलीपाली है.
.
FIRST PUBLISHED : September 05, 2023, 23:58 IST