सौरभ तिवारी/ बिलासपुर. सरगुजा जिले के मैनपाट में सड़क के आभाव में ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यहां अगर कोई अचानक बीमार हो जाए तो घर तक एंबुलेंस भी नहीं पहुंच सकती है. अगर किसी कारण वश इमरजेंसी में किसी व्यक्ति को अस्पताल ले जाना पड़े तो जाने तक के लिए सड़क नहीं है. ऐसा ही एक मामला हाल ही में सामने आया जहां मैनपाट के आसगांव में एक व्यक्ति बीमार पड़ गया. जिसे अस्पताल लेकर जाने के लिए सड़क तक नहीं है, ना ही एंबुलेंस यहां तक पहुंचती है. ऐसे हालात में ग्रामीणों ने मरीज को खटिए के जरिए ही 5 किलोमीटर सड़क पर चलकर अस्पताल पहुंचाया.
आपको बता दें की मैनपाट में असगांव से लेकर सुगापानी तक सड़क नहीं है. वहीं अगर सरगुजा की बात करें तो ऐसे कई गांव हैं जहां यही हाल है और ग्रामीण ही मरीज को खटिए के जरिए अस्पताल लेकर जाते हैं. सरगुजा जिले में आजादी के 75 वर्षों के बाद भी मूलभूत बुनियादी सुविधाओं का अभाव है. ऐसे ही बदहाल व्यवस्थाओं की तस्वीरें मैनपाट के आसगांव से सामने आई है. गांव का एक व्यक्ति बीमार हो गया. जिसके बाद उसे 5 किलोमीटर पैदल चलकर गांव वालों ने खटिए पर ही उठाकर पहुंचाया.
एक ओर जहां सरकारें जनता से एक से बढ़कर एक वादे करती है. उन वादों के भरोसे वोट लेती है वहीं अगर बात करें तो राज्य में आज भी ऐसे कई क्षेत्र है, जहां मूलभूत सुविधाओं को लोग आज भी तरस रहे हैं. इन गांवों तक सरकार की सुविधाएं आज भी नहीं पहुंची हैं. कहीं सड़क नहीं तो कहीं अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव है. वहीं जनता बस इंतजार में है की कब उनकी समस्याएं सरकारों तक पहुंचे और इनकी कान में जूं रेंगे.
.
FIRST PUBLISHED : August 28, 2023, 15:21 IST