परमजीत कुमार/देवघर. सितंबर माह का पहला सप्ताह ज्योतिष शास्त्र और हिन्दू धर्म, के लिए काफी महत्वपूर्ण है. इस दौरान संकष्टी गणेश चतुर्थी व कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व भी मनाया जाएगा. बता दें कि सितंबर मास में शुक्र, गुरु और बुध वक्री या मार्गी होंगे. ऐसे में सितंबर मास में सभी 12 राशियों पर सकारात्मक व नकारात्मक रूप से पड़ेगा. बता दें कि सितंबर में मास में कई महत्वपूर्ण व्रत एवं त्योहार भी मनाएं जाएंगे. जिनका हिन्दू धर्म में विशेष धार्मिक महत्व है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यह सप्ताह 5 राशियों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है. वहीं, 7 राशि के जातकों को के लिए ये समय थोड़ा कठिन हो सकता है.
देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषी नंद किशोर मुद्गल ने लोकल 18 को बताया कि राशिफल का आंकलन ग्रह और नक्षत्र की चाल के आधार पर किया जाता है. इसकी मदद से लोग आने वाली परेशानियों से सचेत हो सकते हैं. सितंबर माह के पहले सप्ताह की शुरुआत होने जा रही है. साप्ताहिक राशिफल की बात करें तो आने वाले दिन वृषभ, सिंह, कन्या, मकर और कुंभ राशि वालों के लिए शुभ साबित होने वाला है. वहीं मेष, मिथुन, कर्क, वृश्चिक, तुला धनु और मीन राशि के जातकों के लिए मिलाजुला रहने वाला है. इन्हें कई मामलों में सतर्क भी रहने की जरूरत है.
मेष राशि : यह सप्ताह आपके लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा. इस दौरान कुछ पारिवारिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. जिस कारण आप मानसिक रूप से परेशान दिखाई पड़ सकते हैं. आप किसी प्रशासनिक कार्य में उलझ सकते हैं. आप पर कोई मिथ्या आरोप लगा सकता है, इसलिए सावधान और सतर्क रहें. सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्र में आपके विरोधी बढ़ेंगे . इस राशि के जातकों को यात्रा के दौरान सावधानी बरतने की जरूरत है नहीं तो नुकसान हो सकता है. इस सप्ताह में आवेश में आकार कोई भी कार्य करने से बचे. मेष राशि के जातकों को शिवजी का आराधना करनी चाहिए.
वृषभ राशि : इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह शुभ रहने वाला है. जो भी कार्य सोचे हैं वह जरूर पूरा होगा. आपकी हर योजना सफल होगी. पिता से मिला हुआ मार्गदर्शन आपके लिये फायदेमंद साबित होगा. अगर आप व्यापार में निवेश करना चाहते हैं तो समय बिल्कुल अनुकूल है. वह निवेश आपको जरूर फायदा पहुंचाएगा. पारिवारिक सदस्य के माध्यम से आपके कार्य सफल होंगे.
मिथुन राशिः आप कोई नया वाहन खरीद सकते है इस बार . इस सप्ताह आप अपने परिवार के प्रति अपनी जम्मेदारियों को समझते हुए, परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों को ज़रूरी तरजीह देंगे. ऐसे में आपके लिए बेहतर यही होगा कि, उनके सुख-दुःख के भागीदार बनें, ताकि उन्हें महसूस हो कि आप वाक़ई उनका ख़याल रखते हैं और वो आपके समक्ष अपनी बातों को खुलकर रख सकते हैं. इसलिए दूसरों की बेकार की बातों से खुद को परेशान न करें और केवल शिक्षा के प्रति ही केंद्रित होते हुए, सही निर्णय लें
कर्क राशिः इस राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिला जुला रहने वाला है. पूरे सप्ताह भागदौर रहने वाली है. कार्य में उत्साह और विश्वास की कमी देखी जा सकती है. अगर आप पार्टनरशिप में व्यापार करते हैं तो सावधान रहें, नहीं तो नुकसान हो सकता है. वहीं सप्ताह के उत्तरार्द्ध मे सब ठीक होगा. यात्रा पर जा सकते है. वह यात्रा आपके लिए लाभकारी साबित होगी. जातक मंदिर जाकर हनुमान जी की अराधना करें.
सिंह राशिः इस राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह शुभ रहने वाला है. आप जितनी मेहनत करेंगे सफलता उससे ज्यादा मिलने वाली है. यदि पहले व्यापार में आपको नुकसान हुआ है तो उसकी भरपाई इस सप्ताह होगी. व्यापार में आर्थिक लाभ होगा. इस लाभ होने से मन प्रसन्न रहेगा. यदि कोई बीमारी आपको परेशान कर रही है तो इस परेशानी से छुटकारा मिलने का योग है. अतिरिक्त धन लाभ का योग है.
कन्या राशि : इस सप्ताह आपको कोई अच्छी चीज़ खाने का मन हो सकता है. परंतु इस दौरान आपको ये बात भूलनी नहीं चाहिए कि, आपकी यही इच्छा आपको लंबे समय की मधुमेह या वज़न बढ़ने की समस्या दे सकती है. आपको इस बात को समझना होगा कि, कुछ भी ख़रीदने से पहले उन चीज़ों का इस्तेमाल करें, जो पहले से आपके पास हैं. इस सप्ताह चंद्र राशि से बारहवें भाव में बुध के स्थित होने से फलस्वरूप इस सप्ताह छात्रों को अपने पाठों या विषयों को समझने में कई तरह की परेशानी आ सकती है
तुला राशिः इस राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह नकारात्मक प्रभाव लेकर आने वाला है. रोजगार की तलाश में है तो अभी आपको और इंतजार करना पड़ सकता है. नौकरी पेशा लोगों के लिए ट्रांसफर पोस्टिंग का भी योग है. नापसंद जगह आप की पोस्टिंग हो सकती है. कार्य क्षेत्र में अपने बॉस से अनबन भी हो सकती है. विवाहित जीवन अच्छा नहीं रहने वाला है. पत्नी से वाद-विवाद होने की आशंका है. आप की आर्थिक स्थिति भी कमजोर रहेगी. जातक माता लक्ष्मी एवं राहु की पूजा करें.
वृश्चिक राशिः इस राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह नकारात्मक रहने वाला है. सेहत से जुड़ी समस्याएं आ सकती है. पुरानी बीमारी फिर से वापस आ सकती है. पूरे सप्ताह बीमारी परेशान कर सकती है. आप खुद को सेहतमंद रखने के साथ साथ इस बार खुद पर ध्यान भी देंगे जिसके लिए आपने बहुत तैयारी की होगी. इसके लिए घर की खरीदारी करते समय, अपने हाथ खोलकर पैसे व्यय करने से बचें.अन्यथा भविष्य में आपको भारी आर्थिक संकटों के चलते, समस्या हो सकती है. जातक शनिवार को शनि मंदिर में पूजा करें.
धनु राशि : इस राशि जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है. घर में परिवारिक विवाद हो सकता है. जिसके चलते मन अशांत रहने वाला है. परिवार के किसी सदस्य से वाद-विवाद हो सकता है. अपना ज्यादा समय घर के सदस्यों के साथ बिताये तो बेहतर रहने वाला है. अचानक धन की कमी हो सकती है. नौकरी पेशा लोगों के कार्य के चलते उनके सीनियर नाराज हो सकते हैं. अपने लक्ष्य पर फोकस नहीं कर पाएंगे. जिसके चलते कार्य बाधित होगा. जातक हनुमान जी की आराधना करें.
मकर राशि : इस राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मनोनुकूल रहने वाला है. मतलब जो भी काम आपने सोचा है वह जरूर पूरा होगा. भाग्य आपके साथ रहने वाला है. लव लाइफ का आप बेहतर आनंद ले पाएंगे. जीवनसाथी के साथ कहीं लंबी यात्रा पर जा सकते हैं. वह यात्रा काफी सुखद रहने वाली है. अपने हर कार्य को आप अच्छे ढंग से करेंगे. मन बहुत प्रसन्न रहने वाला है.
कुंभ राशि : इस राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह सकारात्मक रहने वाला है. व्यापार में धन लाभ का योग है. नौकरी पेशा लोगों को मनचाहा पोस्टिंग मिल सकती है. हालांकि इस सप्ताह भागदौड़ थोड़ा ज्यादा रहने वाली है. परिवार के किसी सदस्य से मनमुटाव हो सकता है. लेकिन यह हानि नहीं देगा. सीनियर आपके कार्य की प्रशंसा करेंगे. आपका कर्ज भी खत्म होने वाला है. अचानक धन लाभ का योग है. आय ज्यादा खर्च कम होने वाला है.
मीन राशिः आपको खुद को महत्व देना सीखना होगा अपना सोचना शुरू करना होगा इस बार. इस सप्ताह आपको अपने पूर्व समय की उन गलतियों का ख़ामियाज़ा भुगतना पड़ सकता है. क्योंकि इस समय बहुत सी ऐसी स्थितियां आएंगी, जब कोई करीबी सदस्य पैसों की डिमांड करेगा, परंतु आपके पास उसे देने के लिए कुछ नहीं होगा. जिससे उनके और आपके रिश्तों में दूरियां बन सकती है. ऐसा करके ही आप अपना बहुत सा समय और ऊर्जा बर्बाद होने से बचा सकते, जिससे आपको आगे चलकर सुखद समाचार मिलने और अच्छा प्रदर्शन करने में सफलता मिलेगी.
.
Tags: Astrology, Deoghar news, Jharkhand news, Local18
FIRST PUBLISHED : September 02, 2023, 13:07 IST