इन आसान घरेलू उपचार से बालों की समस्याओं को कहें अलविदा | Say goodbye to hair problems with easy and effective home remedies | Patrika News

locationनई दिल्लीPublished: Mar 27, 2023 03:40:04 pm

Hair fall remedies : हेक्टिक लाइफस्टाइल और वर्क स्ट्रेस या फिर किसी और वजह से यदि आप बालों के झड़ने से परेशान हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए हैं। यहां हमने शेयर किये हैं कुछ असरदार होम रेमेडीज जिससे ना सिर्फ आपके बाल झड़ने बंद होंगे बल्कि मजबूत भी होंगे।

oil-3387824_1280.jpg

Good bye hair problems…

Simple home remedies for hair fall : बढ़ते स्ट्रेस और बेवजह बदलते मौसम के कारण बालों का झड़ना आज के समय में एक आम समस्या हो गई है। यही कारण है की गर्मी में त्वचा के साथ-साथ बालों की देखभाल भी जरूरी होती है। इस समस्या से कई लोग पीड़ित हैं खासकर वो लोग जो बिजी लाइफस्टाइल के चलते अपने बालों की ठीक से देखभाल नहीं कर सकते। फास्ट फूड कल्चर अपनाने की वजह से हेल्दी खाना कम खाते हैं। फास्ट फूड या तो बहुत फ्राइड, मसालेदार और स्पाइसी होता है या फिर मैदे और बहुत साड़ी चीन से भरपूर। इनसे बालों को नुकसान पहुंचता है। इसके अलावा धुल, मिटटी, पोल्लुशण और मेन्टल स्ट्रेस भी बाल झड़ने के कारणों में से एक हैं। हेल्दी खाना तो जरूरी है ही इसके अलावा हमने कुछ घरेलू उपचार यहां साझा किये हैं। आप भी इन्हे आजमा कर फर्क देख सकते हैं। लेकिन याद रहे हमेशा होम रेमेडी अपनाने से पहले चेक करें कहीं आपको किसी इंग्रेडियन्ट से एलर्जी तो नहीं। पैच टेस्ट करने के बाद ही आगे बढ़ें।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *