इजराइल-हमास जंग से बढ़ सकते हैं सोने-चांदी के दाम: सोना फिर 58 हजार और चांदी 70 हजार जा सकती है, अभी ₹56,539 पर गोल्ड

  • Hindi News
  • Business
  • Gold Price Forecast; Sona Chandi Ka Bhav Aaj Ka Kya Hai | Israel Hamas Conflict

नई दिल्ली33 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इजराइल और हमास की जंग के चलते ग्लोबल लेवल पर टेंशन बढ़ गई है, और इससे सोना-चांदी को सपोर्ट मिलेगा। इसके चलते आने वाले दिनों में इनकी कीमतों में तेजी देखने को मिल सकती है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, अभी सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने के दाम 56,539 रुपए प्रति 10 ग्राम है। वहीं चांदी 67,095 रुपए किलो पर है।

HDFC सिक्योरिटीज के हेड (कमोडिटी एंड करेंसी) अनुज गुप्ता के अनुसार जब दुनिया की अर्थव्यवस्था में अनिश्चितता की स्थिति बनती है तो निवेशक सोने में निवेश बढ़ा देते हैं। उनको लगता है कि सोने से उन्हें सुरक्षा मिलेगी और उसकी कीमत नहीं घटेगी। इसकी वजह से आने वाले निवेशकों में सोने की मांग बढ़ सकती है। ऐसे में सोने की डिमांड बढ़ने से इसकी कीमत में भी तेजी देखी जा सकती है। इससे आने वाले दिनों में सोना 58 हजार और चांदी 70 हजार तक जा सकती है।

अक्टूबर में अब तक सोने-चांदी में गिरावट
इस महीने यानी अक्टूबर की शुरुआत यानी 1 अक्टूबर को सोना 57,719 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था, जो अब 56,539 रुपए पर आ गया है। यानी इसकी कीमत में इस महीने अब तक 1,180 रुपए की गिरावट देखने को मिली। वहीं चांदी की बात करें तो इसकी कीमत 4,508 रुपए कम हुई। ये 71,603 रुपए प्रति किलोग्राम से गिरकर 8 अक्टूबर को 67,095 रुपए पर आ गई।

भारत में हर साल 700-800 टन सोने की खपत
भारत में सोने की मांग तीन तरह से होती है। पहला गहनों के लिए, दूसरा निवेश के लिए और तीसरा केंद्रीय बैंक अपने पास रिज़र्व रखने के लिए सोना खरीदते हैं। भारत में हर साल 700-800 टन सोने की खपत है जिसमें से 1 टन का उत्पादन भारत में ही होता है और बाकी आयात किया जाता है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *