इंदौर में फसल के खूनी जंग: हमले में 9 घायल, एक दलित की मौत… आरोपियों के घर पर चला बुलडोजर

इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौल जिले के गौतमपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम कांकवा में दलित परिवार पर दबंगों ने हमला कर दिया। जमीन पर कब्जा मिलने के बाद ग्राम मुंडलाकलमा के पट्‌टाधारी दलित परिवार फसल काटने पहुंचे थे। जैसे ही इसकी खबर दबंगों की मिली उन्होंने दलित परिवार पर हमला कर दिया। हमले में दलित परिवार के 9 लोग घायल हो गए। वहीं 7 गंभीर घायलों को इंदौर रेफर कर दिया गया है। मारपीट में गंभीर रूप से घायल हुए दलित मायाराम की इलाज के दौरान मौत हो गई। घायल की मौत की सूचना मुंडलाकलमा पहुंची तो मृतक के परिजन और गांववाले आक्रोशित हो गए।


घटना के बाद से ग्राम कांकवा और मुंडलाकलमा में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। घटना में फरियादी पक्ष के 9 लोग घायल हुए। इनसे से गंभीर रूप से घायल सात लोगों का इंदौर में इलाज चल रहा है। वहीं 60 वर्षीय मायाराम की इलाज के दौरान मौत हो गई। दलित परिवार के व्यक्ति की मौत के बाद अपर कलेक्टर, एसडीएम, एसपी, एडिशनल एसपी, एसडीओपी समेत तीन थानों की फोर्स देर रात दबंगों के घर पहुंची। जिला प्रशासन ने जेसीबी की मदद से आरोपियों के 2 मंजिला मकान को ढाह दिया। वहीं पुलिस ने आरोपी बाबू सिंह और पवन को हिरासत में ले लिया है। जबकि 7 आरोपी अब भी फरार हैं।

1961 से चल रहा विवाद

दरअसल, कांकवा गांव की 30 से 40 बीघा की जमीन को लेकर सन 1961 से विवाद चला आ रहा है। दलित परिवार को सन 2002 में शासन ने पट्‌टे बांटे थे। बाद में पट्‌टाधारी और कब्जाधारी दबंगों के बीच विवाद हुआ। मामला कोर्ट तक पहुंचा। कोर्ट ने पट्‌टेधारियों के पक्ष में फैसला सुनाया। कोर्ट के आदेश पर 22 फरवरी 2023 को पट्‌टेधारियों को कब्जा दिलाया गया। कब्जा लेते वक्त फसल खड़ी थी। इसी फसल को काटने पट्‌टेधारी वहां पहुंचे थे। इसी दौरान कांकवा के बाबू सिंह राजपूत के परिवार के 12-15 लोगों ने दलित परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया।

एसडीएम राजेश राठौर ने बताया कि मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि सात आरोपी अभी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। जल्द ही बाकी के आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। (रिपोर्ट – संजय कुमार)

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *