इंदौर में अब ‘नो थू थू’, देश के स्वच्छ शहर में शुरू हुआ नया दिलचस्प अभियान

इंदौर. देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर को और स्वच्छ बनाया जाना है. इसके लिए सबसे पहले सड़क और दीवारों पर थूकने वालों पर लगाम लगायी जा रही है. प्रशासन ऐसे लोगों को समझाकर जागरुकता लाकर शहर को स्वच्छ बना रहा है. इसके लिए आज से नो थू थू अभियान शुरू किया गया है. शहर के 19 जगहों पर एक साथ ये मुहिम शुरू हुई. फिलहाल लोगों को समझाया जा रहा है. अगर नहीं मानें तो 200 रुपए का फाइन वसूला जाएगा.

देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में आज से एक अनोखे अभियान की शुरूआत की गई है,जिसे नो थू थू अभियान नाम दिया गया है. इसमें शहर में यहां वहां थूकने वालों को ऐसा करने से रोका जाएगा. उन्हें स्वच्छता के लिए जागरूक किया जाएगा. शहर में आज 19 जगहों से इस अभियान की शुरूआत की गई. मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने महू नाके से और मेयर इन काउंसिल के सदस्य नंदकिशोर पहाड़िया ने विश्व प्रसिद्ध 56 दुकान से इस अभियान का शुभारंभ किया.

सड़क दीवार न पान न थूकें

आपके शहर से (इंदौर)

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश

इस अभियान के माध्यम से नागरिकों को स्वच्छता के साथ ही यहां वहां ना थूकने के लिए जागरूक किया जाएगा. इस बार  स्वच्छता सर्वेक्षण में शहर में रेड स्पॉट यानि पान तंबाकू की पीक के निशान भी शामिल किए गए हैं. जितने कम निशान मिलेंगे उतने ज्यादा नंबर उस शहर को मिलेंगे. इसलिए आज इंदौर में मेयर समेत सभी पार्षद जनप्रतिनिधि और अधिकारी खुद ब्रश लेकर रेड स्पॉट मिटाते और शहर को स्वच्छ करते नजर आए. गुटखा,पाउच और पान मसाले का सेवन करने वाले लोग अक्सर शहर के सार्वजनिक स्थानों, दीवारों, फुटपाथ और सड़क पर थूक कर उसे गंदा करते हैं. जो देखने में तो खराब लगते हैं. साथ ही शहर की स्वच्छता को भी बिगाड़ते हैं. इसलिए लोगों से पीक न थूकने की अपील की जा रही है.

नहीं मानें को मौके पर ही जुर्माना

शहर में आगामी महीनों में प्रवासी भारतीय सम्मेलन, इन्वेस्टर समिट के साथ जी 20 देशों का सम्मलेन जैसे आयोजन भी होने वाले हैं. ऐसे में इन आयोजनों के दौरान शहर में आने वाले मेहमानों को ऐसे गंदे स्थान न दिखें और उनके मन में शहर की स्वच्छ शहर की छवि बनी रहे है इसलिए लोगों को जागरुक किया जा रहा है. नगर निगम ये प्रयास कर रहा है कि शहर में पान गुटखा खाकर थूकने वालों पर रोक लगाई जाए. इसके लिए निगम जल्द ही सड़क फुटपाथ और दीवारों पर थूकने वालो पर स्पॉट फाइन करेगा. हालांकि स्पॉट फाइन के तहत दो सौ रुपए की चालानी कार्रवाई की जाती है जिसे और तेज किया जाएगा.

Tags: Cleanest city of India, Cleanliness campaign, Cleanliness Drive, Cleanliness survey topper list, Indore news. MP news, The cleanest city of the country

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *