अभिलाष मिश्रा, इंदौर :भारतीय सेना महू कैंट एवं अद्भुत कम्युनिटी द्वारा इंदौर में विशाल शहीद मेले का आयोजन किया जा रहा है.जहां शहीद मेले में सेना के हथियार, शहीद हुए जवानों की झांकियां और भारतीय सेना का गौरवशाली इतिहास और खाने-पीने के स्टॉल लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनने वाले हैं.इस मेले में जलियावाला बाग का भी रूपांतरण किया जाएगा.
हथियारों की प्रदर्शनी भी होगी आकर्षण का केंद्र
सबसे विशेष बात यह है कि शहीद मेले में शामिल होने के लिए भगत सिंह और महाराणा प्रताप, रानीलक्ष्मी बाई और मंगल पांडे के भी वंशज पहुंच रहे हैं. इनके अलावा तमाम अन्य खास मेहमान भी शहीद मेले में शामिल होने के लिए इंदौर पहुंच रहे हैं. इंदौर में पहली बार ऐसे शहीद मेले का आयोजन किया जा रहा है, जहां इतनी बड़ी तादाद में लोग सेना और जवानों को नमन करने और उनसे जुड़ी हुई चीजें देखने के लिए पहुंचेंगे.अद्भुत कम्युनिटी की ओर से बताया गया कि ऐसे जवान जो सरहद पर देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए हैं, उनके सम्मान में झांकियां तैयार की जाएंगी.जहां लोग शहीद मेले में पहुंचकर उन अमर जवानों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे.इसके अलावा इस शहीद मेले में पहुंचने वाले लोग सेना के तमाम हथियारों का नजदीक से दीदार कर सकेंगे.
प्रतियोगिताओं का भी होगा आयोजन–
मेले में पहुंचने वाले लोगों के खाने-पीने का ध्यान रखने के लिए 10 फूड स्टॉल्स भी लगाए जाएंगे.इसके अलावा शहीद मेले में पेंटिंग और डांस कंपटीशन का भी आयोजन किया जाएगा.उन्होंने बताया कि इस मेले में कई रंगारंग कार्यक्रम होने वाले हैं, जो सभी कार्यक्रम केवल और केवल देशभक्ति पर आधारित होंगे.बता दें कि मेले का आयोजन 7 और 8 अक्टूबर को गांधी हॉल इंदौर में किया जाना है.
.
FIRST PUBLISHED : September 05, 2023, 19:43 IST