इंदौर ने फिर बनाया रिकॉर्ड, देश की नंबर वन स्मार्ट सिटी का खिताब किया अपने नाम

अभिलाष मिश्रा/ इंदौर. देश की नंबर वन स्वच्छ सिटी इंदौर ने एक और नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है. जहां इंदौर को नंबर वन स्वच्छ सिटी और वायु सर्वेक्षण में भी पूरे देश में नंबर वन आने के बाद देश की नंबर वन स्मार्ट सिटी का अवार्ड मिला है. इंदौर को यह अवार्ड राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने हाथों से दिया है. इंदौर महापौर पुष्मित्र भार्गव और सांसद शंकर लालवानी ने राष्ट्रपति के हाथ से यह अवार्ड बुधवार दोपहर प्राप्त किया. बता दें कि इंदौर एक के बाद एक लगातार कई रिकॉर्ड बनाता जा रहा है.

इंदौर शहर लगातार 6 वर्षों से देश की नंबर वन स्वच्छ सिटी है. अभी हाल ही में इंदौर को इंदौर शहर की स्वच्छ आवो हवा के लिए वायु सर्वेक्षण में भी नंबर एक का अवार्ड मिला है और अब इंदौर में आयोजित स्मार्ट सिटी कॉन्क्लेव में देश की नंबर वन स्मार्ट सिटी का अवार्ड भी मिला है. जहां जैसे ही इंदौर का नाम इस अवार्ड के लिए मंच से गूंजा वैसे ही मंच के सामने बैठे इंदौर वासियों ने इंदौर रहेगा नंबर वन के नारे लगाने शुरू कर दिए.

गुजरात के सूरत शहर को दूसरा स्थान
अब इंदौर के नंबर वन स्मार्ट सिटी बनने के बाद सोशल मीडिया से लेकर हर जगह इंदौरियों में जश्न का माहौल है. गुजरात के सूरत शहर को दूसरा और आगरा को तीसरा स्थान मिला है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने विजेताओं को सम्मानित किया. प्रतियोगिता में विभिन्न श्रेणियों में 61 पुरस्कार दिए गए. इंदौर को चार श्रेणियों में सात पुरस्कारों से सम्मानित किया गया. इन पुरस्कारों को महापौर पुष्यमित्र भार्गव, इंदौर स्मार्ट सिटी सीइओ दिव्यांक सिंह ने प्राप्त किया.

मुख्यमंत्री ने की मध्य प्रदेश की तारीफ
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इंदौर हर दौर में आगे रहने का आदि हो चुका है. इंदौर मालवा का चंदन है. इंदौरी सबको दिल से अपनाते हैं, जो आता है, वो यहीं का होकर रह जाता है. बेस्ट स्टेट का खिताब मध्यप्रदेश ने हासिल किया. मंत्री भूपेंद्र सिंह ने राष्ट्रपति के हाथों पुरस्कार ग्रहण किया. दूसरे नम्बर पर तमिलनाडु, तीसरे नम्बर पर राजस्थान और उत्तर प्रदेश को पुरस्कृत किया गया.

Tags: Indore development, Indore news, Latest hindi news, Local18, Mp news, President Draupadi Murmu

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *