अंकित परमार/इंदौर. इंदौर के नवनिर्वाचित कलेक्टर इलैया राजा टी ने स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेने के लिए इंदौर के एमटीएच अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. वहीं अस्पताल परिसर में गंदगी मिलने पर उक्त जिम्मेदारों को फटकार भी लगाई. परिसर में फैली गंदगी से नाराज होकर कलेक्टर ने सफाई एजेंसी पर तत्काल 25 हजार रुपए की पेनल्टी भी लगा दी. इसके अलावा अस्पताल परिसर में सुरक्षा के खराब इंतजाम देखकर कलेक्टर ने सुरक्षा एजेंसी पर भी तत्काल 10 हजार का जुर्माना लगा दिया.
औचक निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने मरीजों के हाल भी जाने. उस दौरान कई मरीजों ने बताया कि ब्लड की जांच के लिए उन्हें ब्लड सैंपल लेकर खुद एमवाई अस्पताल जाना पड़ता है. जिससे कई मरीजों को दिक्कत होती है. इसके बाद कलेक्टर ने ब्लड सैंपल्स को एमवाय अस्पताल पहुंचाने के लिए रनर की नियुक्ति के भी तुरन्त आदेश दे दिए. आपको बता दें एमटीएस अस्पताल परिसर से एम वाय अस्पताल की दूरी तकरीबन 3 किलोमीटर है. वहीं नवनिर्वाचित कलेक्टर इलैया राजा टी ने शनिवार को MTH अस्पताल के अलावा सिटी बस ऑफिस और बाकी कई जगहों पर औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उनका सख्त रवैया लोगों को देखने को मिला. लापरवाही करने वालों पर कार्रवाई की बात भी उन्होंने कही.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : December 03, 2022, 14:39 IST