हाइलाइट्स
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव में केंद्र सरकार का हारना पक्का.
इंडिया अलायंस की बैठक में बोले नीतीश-देश का इतिहास बदलना चाहता है केंद्र.
मुंबई. मुंबई में INDIA गठबंधन के 28 विपक्षी दलों के नेताओं की मीटिंग संपन्न हो गई. बैठक में लोकसभा चुनावों में एनडीए से मुकाबला करने की अपनी योजनाओं को तेज करने का फैसला किया. मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में बैठक के बाद नेताओं की संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस और संबोधन हुआ. मुंबई में INDIA गठबंधन की तीसरी बैठक में बिहार के मुख्यंमत्री नीतीश कुमार ने कहा दावा किया कि वर्तमान केंद्र सरकार का हारना पक्का है. सीएम नीतीश ने केंद्र सरकार पर देश का इतिहास बदलने और काम से अधिक प्रचार करने का आरोप लगाया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार काम कम करती है, उनके बारे में छपता ज्यादा है. ये देश के इतिहास को बदलना चाहते हैं. हम इतिहास को बदलने नहीं देंगे. वो हारेंगे, वो जाएंगे. आज देखिए, बिना काम किए उनकी तारीफ हो रही है. वे जगह-जगह जाकर प्रचार प्रसार कर रहे हैं.
नीतीश कुमार ने कहा कि वर्तमान सरकार ने मीडिया पर भी कब्जा कर लिया है. दूसरे राज्यों में कितना काम हुआ है, उसको नहीं दिखाया जाता है. काम कम करते हैं और ज्यादा छपता रहता है. मीडियाकर्मियों की ओर इंगित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा, अब आप लोगों पर कब्जा है. जब एक बार उनसे मुक्ति मिलेगी तो आप सभी प्रेस वाले आजाद हो जाएंगे. इसके बाद आपको जो उचित लगेगा लिखिएगा.
सीएम नीतीश ने कहा कि ये लोग देश के इतिहास को यह लोग बदलना चाहते हैं. हम लोग सब मिलकर देश के इतिहास को नहीं बदलने देंगे. सब मिलकर रहेंगे. अपना देश है और पूरी मजबूती के साथ रहेगा. समाज के हर तबके का उत्थान होगा. यह लोग चाहते हैं कि हिंदू-मुस्लिम हो जाए, लेकिन सबको एकजुट कर, सब मिलकर के अच्छा काम कर रहे हैं. सबको लेकर के आगे बढ़ाना है.
नतीश कुमार ने कहा कि सब लोगों को अपना-अपना अधिकार था, लेकिन अब इतना ज्यादा हम कोशिश करते रहे कि मिल जाइए. सबलोगों ने समझा और सब एक हैं. अब तेजी से हम लोग अभी से काम शुरू कर देंगे. कोई ठिकाना नहीं है कि चुनाव समय के पहले भी हो सकता है, इसलिए हम लोगों को भी अलर्ट रहना पड़ेगा. अब हम लोगों की इंटरनल बात पूरी लिए हैं और कई लोगों को अब जिम्मेदारी दे दी गई है.
.
Tags: 2024 लोकसभा चुनाव, CM Nitish Kumar, Loksabha Election 2024, Opposition unity
FIRST PUBLISHED : September 01, 2023, 16:38 IST