उधव कृष्ण/पटना. दुनिया में एक से एक अद्भुत कलाकार हैं. लोग ऐसा मानते हैं कि कई कलाकारों में कुछ कला जन्मजात ही होती है. जबकि, कई कलाकार अपनी कला को निखारने के लिए खूब मेहनत करते हैं. मेहनत करके अपनी कला को तराशने वालों के लिए क्या कुछ संभव नहीं है. इस खबर में हम एक ऐसे ही छात्र की बात कर रहे हैं, जिसने मेहनत की बदौलत अपनी कला को उभारा है.
दरअसल, 16 साल के अंकित मेहता मूल रूप से औरंगाबाद जिले के सरातु के रहने वाली हैं. अंकित पटना में अपनी दीदी के साथ रहकर पढ़ाई करते हैं. अंकित जहां 12वीं की तैयारी कर रहे हैं, तो वहीं उनकी बड़ी बहन नीट की तैयारी करती हैं. वर्तमान में अंकित एक इवेंट कंपनी से जुड़े हैं और कुछ स्टेज शोज भी कर चुके हैं. हालांकि, आगे इनका सपना बॉलीवुड में जाने का है.
कार्टून देखकर सीखी मिमिक्री
अंकित बताते हैं कि उन्हें बचपन से कार्टून देखने का बड़ा शौक था. ऑगी एंड द कॉकरोचेस और मोटू पतलू देखकर उन्होंने कार्टून कैरेक्टर की मिमिक्री करना शुरू किया था. धीरे-धीरे घर वालों के प्रोत्साहन पर उन्होंने कई अभिनेताओं की भी नकल उतरनी शुरू कर दी. अंकित बताते हैं कि आज वें 40 से भी ज्यादा तरह की आवाज निकाल लेते हैं. जिनमें नाना पाटेकर, पंकज त्रिपाठी, लालू यादव, धर्मेंद्र, ओम प्रकाश, इरफान खान, शाहरुख खान, सनी देओल, परेश रावल, सुनील शेट्टी जैसी हस्तियां शामिल हैं. इसके अलावा अंकित बहुत से प्रसिद्ध कार्टून कैरेक्टर की आवाज भी बखूबी निकल लेते हैं. यही नहीं, वे लड़की की आवाज भी निकालते हैं. अंकित कहते हैं कि जब किसी भी कला की कद्र होने लगती है तो कलाकार अपनी कला को और बेहतर बनाने में जुट जाता है.
.
Tags: Bihar News, Entertainment news., Local18, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED : October 8, 2023, 15:48 IST