एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

आलिया भट्ट ने फिल्म ब्रह्मास्त्र के रिलीज होने के एक साल पूरे होने के मौके पर फिल्म की शूटिंग के बिहाइंड द सीन्स मोमेंट्स से जुड़ी एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर की है। इन वीडियोज में आलिया डायरेक्टर अयान मुखर्जी और रणबीर कपूर के साथ एंजॉय करती दिख रही हैं।

वीडियो शेयर करते हुए आलिया ने लिखा- मैं अपने दिल का एक टुकड़ा आपके साथ शेयर कर रही हूं। यकीन नहीं होता कि इस फिल्म को रिलीज हुए पूरे एक साल हो चुके हैं।
आलिया ने शेयर किए फिल्म से बिहाइंड द सीन्स मोमेंट
वीडियो की शुरुआत में डायरेक्टर अयान मुखर्जी आलिया भट्ट के साथ एक सीन की रिहर्सल करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान रणबीर कह रहे हैं- मोमेंट है, मोमेंट है। आलिया ने फिल्म से अपने फर्स्ट लुक-टेस्ट की फोटो भी शेयर की है। इसके अलावा वीडियो में कपल की इजराइल ट्रिप की झलक भी देखने को मिलती है।

इस वीडियो में अयान फ्लाइट में मेडिटेशन करते नजर आ रहे हैं।
इसके अलावा वीडियो में आलिया ने अपने एक्शन सीन की शूटिंग पूरे होने के शॉट्स, वाराणसी ट्रिप और रणबीर कपूर के कुछ शॉट्स भी शेयर किए हैं। इस दौरान आलिया-रणबीर हाथ पकडे बर्फ में साथ चलते भी दिख रहे हैं।
आलिया भट्ट आखिरी बार फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आई थीं। आलिया ने गल गैडोट के साथ हॉलीवुड डेब्यू भी किया है। वहीं रणबीर कपूर को भी फिल्म तू झूठी मैं मक्कार से अच्छी शुरुआत मिली। जल्द ही रणबीर संदीप रेड्डी वंगा की फिल्म एनिमल में दिखाई देंगे।