आपकी इन बातों से गलत राह पर जाता है बच्चा, बच्चों को इनसे दूर रखें

आपकी इन बातों से गलत राह
पर जाता है बच्चा, बच्चों को इनसे दूर रखें

1 of 1





हर माता- पिता की यह चाहत
होती है कि उनका बच्चा नेक इंसान बनें और जिन्दगी की सही राह पर अपने कदम रखे।
बच्चे को इस राह पर लाने वाले उसके माता-पिता ही होते हैं। बच्चों के बारे में यह
कहा जाता है कि वो गीली मिट्‌टी की तरह होते हैं, उन्हें किस आकार व प्रकार में
ढालना है यह उसके माता-पिता पर निर्भर करता है। जैसे-जैसे बच्चे बड़े
होते जाते हैं, चीजों
के बारे में जानने
की जिज्ञासा उनके अंदर बढ़ती
जाती है। ऐसे में
बच्चे अपने बड़ों को
देखकर स्वयं भी उसी तरह चलने
का प्रयास करते हैं। मामला तब बिगड़ जाता है जब बच्चा माता-पिता के आचार- व्यवहार
का आकंलन सही तरीके से नहीं कर पाता और उन्हें देखते हुए उनके विपरीत राह पर चलता
है। ऐसे में माता-पिता की जिम्मेदारी होती है कि
बच्चों की सही से
समझाइश की जाए ताकि
वे जिंदगी की गलत राह
पर ना चले जाए।




आज हम अपने पाठकों को कुछ ऐसी ही
जानकारी देने जा रहे हैं जो उन्हें अपने बच्चों को नहीं देनी चाहिए।





दूसरों
की बातें सुनना

कमोबेश हर घर में आजकल यह देखा
जा सकता है कि बच्चों को
पड़ोसियों या घर-परिवार
के लोगों की जासूसी करने
को कहा जाता है। उन्हें लगता है कि
ऐसा करके वे आसपास
उनके खिलाफ होने वाली बातों
पर नजर रख पाएंगे
जबकि आपके ऐसा सिखाने
से बच्चों के दिमाग पर
नकारात्मकता हावी होने लगती
है, इसलिए बहुत जरूरी है
कि बड़ों की बातों
में बच्चों को न धकेलें।




उन्हें बताएं कैसा महसूस करें कैसा नहीं

पेरेंटिंग एक्सपर्ट्स का कहना है
कि बच्चों से कभी भी
दुखी ना हो या
यह इतना भी बुरा
नहीं था जैसे शब्द
नहीं बोलने चाहिए। अगर आपका बच्चा
किसी चीज को लेकर
दुखी है और आप
उसे उस दुख में
भी हसंते रहने के लिए
कहते हैं तो इससे
बच्चे पर बुरा असर
पड़ सकता है। इससे
कई बार बच्चे अपने
मन के दुख को
जाहिर नहीं कर पाते
हैं और बाहर वालों
की नजर में खुद
को खुश ही दिखाते
है जो उनके मानसिक
स्वास्थ्य के लिए हानिकारक
साबित हो सकता है।
ऐसे में जरूरी है
कि आप बच्चे से
कहें कि कभी-कभी
ठीक नहीं होना भी
ठीक होता है।





किसी
भी तरह जीतना

हर पेरेंट चाहते हैं कि उनके
बच्चे सबसे आगे रहें
लेकिन जीतने की स्किल्स के
अलावा बच्चों को मोरल वैल्यू
भी जरूर सिखाएं। बच्चों
को सिखाएं कि हेल्दी कॉम्पिटीशन
क्या होता है। किसी
को गिराकर आगे बढ़ना सही
नहीं होता। बच्चों को जीतने के
सही और गलत तरीके
तो जरूर बताएं।

जिम्मेदारियों को लेकर डर

बच्चों से बात करते
समय ध्यान रखें कि उनके
आगे कभी भी पैसों
और बीमारी की बात ना
करें। जब माता-पिता
पैसों को लेकर टेंशन
लेते हैं और बच्चों
के आगे इसकी बातें
करते हैं तो वह
अपने डर को बच्चों
में ट्रांसफर करते हैं। कई
बार ऐसा करने से
बच्चों पर बोझ पड़ता
है क्योंकि बच्चे भी फिर इसे
लेकर काफी टेंशन लेने
लगते हैं जिसे हैंडल
करना उनके बस की
बात नहीं होती।





किसी
को कम समझना

बच्चों को कभी भी
किसी बच्चे या अन्य व्यक्ति
को लेकर जहर न
भरें। उन्हें किसी भी तरह
का भेदभाव न सिखाएं। ऐसा
करने से बच्चे के
मन में शुरू से
ही भेदभाव की भावना घर
कर जाती है और
फिर वे दूसरों लोगों
को अपने से कम
समझने लग जाता है।

किसी की भी बुराई

कई बार लोग गुस्से
में आकर बच्चों से
दूसरों की बुराई करने
लगते हैं। कई बार
लोग अपने पार्टनर की
या फैमिली मेंबर की बच्चों से
बुराई करते समय यह
भूल जाते हैं कि
बच्चा जितना आपके साथ रहता
है उतना ही बाकी
लोगों के साथ भी
समय गुजारता है। ऐसे में
आपकी बातों से वह खुद
को दो अलग-अलग
हिस्सों में बंटा हुआ
महसूस करने लगता है।
कई बार इससे बच्चे
उन लोगों से नफरत करने
लगते हैं जिनके बारे
में आप उससे बुराई
करते हैं।



जानवरों को मारना या परेशान करना

कई माता-पिता को
लगता है कि अपने
बच्चे को निडर बनाने
के लिए वे जानवरों
को मारना या परेशान करना
सिखा सकते हैं। जानवरों
को मारना हर तरह से
गलत होता है। इससे
आपका बच्चा क्रूर बनेगा और उसके मन
से दयाभाव खत्म हो जाएगा।
बच्चों को हमेशा जानवरों
को समझना और प्यार करना
सिखाएं। यह उनकी मेंटल
हेल्थ के लिए बहुत
जरूरी है।



बदतमीजी से जवाब देना

गलत बातों का जवाब देना
सही है लेकिन बचपन
में बच्चों को समझ नहीं
होती। ऐसे में उन्हें
यह न सिखाएं कि
कोई मजाक में भी
आपको कुछ कहे, तो
आपको बदतमीजी से जवाब देना
है बल्कि बच्चों को अने विवेक
से चीजें समझने के लेवल तक
पहुंचने दें। बच्चों को
बताएं कि अगर उन्हें
कोई कुछ कहता है,
तो आकर घर पर
पेरेंट से बताएं।

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Web Title-These things of yours make the child go on the wrong path, keep the children away from them



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *