सीतापुरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
विधानसभा में शीतकालीन सत्र के दौरान प्रदेश सरकार द्वारा आरक्षण व्यवस्था यथावत करने पर कांग्रेसियों ने ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष तिलक बेहरा के नेतृत्व में आतिशबाजी कर खुशी का इजहार किया। प्रदेश सरकार के इस निर्णय के बाद विधायक निवास के सामने कांग्रेसियों ने भूपेश सरकार जिंदाबाद के नारों के साथ एक-दूसरे का मुंह मीठा कराते हुए जमकर आतिशबाजी की।
सरकार के इस निर्णय के बाद कांग्रेसियों ने ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष तिलक बेहरा के नेतृत्व में सरकार के इस निर्णय का स्वागत करते हुए विधायक निवास के पास जमकर आतिशबाजी की। इस दौरान सदस्य उर्दू एकादमी बदरुद्दीन इराकी, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेमदान कुजूर, बिगन राम, युकां अध्यक्ष मंटू गुप्ता, पार्षद अंकुर दास, बसंत राम, राहुल गुप्ता, एल्डरमैन राकेश बाबू सोनी, नरेश बघेल, सुखदेव राम, श्यामजीत एक्का, नागेश्वर राम समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित थे।