जयपुर. हंसिका मोटवानी इन दिनों अपनी शादी में व्यस्त हैं. हंसिका की शादी की खबरें लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. हंसिका बीते 3 रोज से राजस्थान के जयपुर में मुंदोता पैलेस में शादी की रस्में पूरी कर रही हैं. बीते रोज यहां संगीत सेरेमनी में हंसिका और उनके मंगेतर सोहेल कथुरिया ने भी जमकर एंजॉय किया. आज हंसिका और सोहेल दोनों 7 फेरे लेकर एक दूसरे के हो जाएंगे. हल्दी सेरेमनी के वीडियो भी सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. हल्दी सेरेमनी के दौरान हंसिका और सोहेल दोनों ही मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं.
ओटीटी पर स्ट्रीम होगी वेडिंग!
बीते 17 नवंबर को पब्लिश की गई pinkvilla की एक एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में यह बताया गया था कि हंसिका और सोहेल अपनी वेडिंग को ऑनलाइन प्रीमियर करने के लिए 2 ओटीटी प्लेटफॉर्म से बात कर रहे हैं. रिपोर्ट में बताया गया था कि अभी तक डील फाइनल नहीं की गई है.
लेकिन डील होने के बाद लोगों को शादी के मोमेंट्स अपने घर बैठे ही देखने का मौका मिल सकता है. हालांकि इस रिपोर्ट के बाद इसको लेकर कोई पुख्ता खबर नहीं आई है. लेकिन इसको लेकर कहा जा रहा है कि हंसिका और सोहेल की वेडिंग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर प्रीमियर की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bollywood news, Hansika motwani
FIRST PUBLISHED : December 04, 2022, 18:51 IST