आजमगढ़14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

आजमगढ़ में मुख्तार अंसारी मामले में नहीं हो सकी गवाही, सीओ बीकापुर रहे अनुपस्थित।
आजमगढ़ जिले में एमपी एमएलए कोर्ट में यूपी की बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की आज सुनवाई थी। इस मामले में अयोध्या जिले की बीकापुर सर्किल के सीओ संदीप कुमार सिंह को मामले में गवाही में आना था पर सीओ गवाही देने उपस्थित नहीं हुए। हालांकि सीओ बीकापुर संदीप कुमार सिंह ने गैरहाजिरी के लिए माफी भी मांगी। इस कारण अदालत ने मामले की अगली सुनवाई के लिए नौ दिसंबर की डेट दे दी है। 2014 में जिले के तरवां में एक मजदूर की हत्या के मामले में मुख्तार अंसारी समेत 11 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें बाद में गैंगस्टर में भी मुकदमा दर्ज किया गया। इस मामले की सुनवाई आजमगढ़ एमपी एमएलए कोर्ट में चल रही है। 25 नवंबर को बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी की ऑनलाइन पेशी हुई थी। मुकदमें की सुनवाई के दौरान विवेचक का बयान दर्ज किया गया था। अब इस मामले में जिरह होनी है। इस मामले में तत्कालीन इंस्पेक्टर अनिलचंद तिवारी का बयान पूरा हो गया। इस मामले में गवाही के दौरान हत्या में प्रयुक्त पिस्टल और खोखे को भी अदालत में प्रस्तुत किया गया था।
हत्या के मामले मुख्तार हैं आरोपी
फरवरी 2014 को तरवां थाना क्षेत्र के एराकला में मजदूर की हत्या के मुकदमें में मुख्तार अंसारी जेल में बंद हैं। इसी मुकदमें के आधार पर बाद में अक्टूबर 2020 में गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्यवाही की गई। इस मुकदमें में आरोप तय होने की कार्रवाई होनी है। अभियोजन अधिवक्ता लाल बहादुर सिंह ने बताया कि मामले की अगली सुनवाई नौ दिसंबर को नियत की गई है।