आजमगढ़एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
आजमगढ़ में लड़की का अपहरण कर रेप करने वाला गिरफ्तार।
आजमगढ़ जिले की पुलिस ने नाबालिग लड़की का अपहरण कर रेप करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी के विरूद्ध पीड़िता के परिजनों ने एक जून को शिकायती पत्र दिया था कि जब बेटी गंभीरपुर बाजार में सिलाई सीखने गई थी उसी समय उसका अपहरण कर लिया गया। दो दिन खोजबीन के बाद जब लड़की का पता नहीं चला तो इस मामले की शिकायत पुलिस से की गई। परिजनों ने जौनपुर के सरपतहां के रहने वाले मोनू चौहान पर यह आरोप लगाया था। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी। इसी विवेचना के तहत आरोपी के बारे में पता चला। पुलिस ने विवेचना के दौरान पीड़िता को बरामद कर लिया जिसके बाद पीड़िता का मेडिकल कराया गया। मेडिकल में रेप की पुष्टि होते ही रेप और पाक्सो एक्ट की वृद्धि करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई।
चिऊटहीं मोड़ के पास से गिरफ्तार
मामले की विवेचना कर रहे सब इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही थी। इसी बीच आरोपी के बारे में सूचन मिली की आरोपी चिऊटहीं मोड़ के पास खड़ा है और कहीं भागने के प्रयास में है। इस सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। आरोपी मोनू चौहान को न्यायालय भेजा जा रहा है जहां से जेल रवाना किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि आरोपी के विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।