आजमगढ़43 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
आजमगढ़ में नाबालिग के साथ अप्राकृतिक संबंध बनाने का प्रयास आरोपी गिरफ्तार।
आजमगढ़ जिले के मेंहनगर थाना क्षेत्र में नाबालिग से अप्राकृतिक संबंध बनाने का प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में पीड़ित के परिजनों ने पुलिस से शिकायत की कि आरोपी सुनील कुमार सेठ एक दिन पूर्व पीड़ित के नाबालिग भतीज को अपने घर के छोटे से बुलवाकर अपने मकान पर ले गए। इसके साथ ही आरोपी ने मासूम भतीजे के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म दुष्कर्म का प्रयास किया। किसी तरह से पीड़ित मासूम आरोपी की पकड़ से भाग निकला औेर घर पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी दी। परिजनों की इस शिकायत पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। इस क्रम में आरोपी के विरूद्ध पाक्सो एकट और धारा 377 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। मामले की विवेचना के क्रम में आरोपी की तलाश की जा रही थी। इसी क्रम में आरोपी की गिरफ्तारी की गई।
आरोपी को भेजा जा रहा जेल
मामले की विवेचना कर रहे पुलिस के सब इंस्पेक्टर अभिषेक सिंह ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही थी। इसी क्रम में आरोपी सुनील कुमार सेठ को हिरासत में ले लिया गया। आरोपी को न्यायालय भेजा जा रहा है जहां से जेल रवाना किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।