आजमगढ़41 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
आजमगढ़ में जमीनी विवाद में दो पक्षों में मारपीट का वीडियो वायरल, दर्ज हुआ मुकदमा।
आजमगढ़ जिले के सिधारी थाना क्षेत्र के समेंदा भरतहीं गांव में दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। एक सप्ताह पूर्व दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। पुलिस ने दोनों पक्षों पर 151 की कार्रवाई भी की थी। 151 में जमानत कराकर आए दोनों पक्षों ने फिर से विवाद कर लिया। दोनों पक्ष में चल रहे जमीनी विवाद को लेकर मौके पर पुलिस और राजस्व की टीम जाकर खूंटा भी गाड़ कर आई थी जिसे उखाड़ दिया गया। इस विवाद में एक पक्ष के आरोपियों ने पुलिस और राजस्व टीम को भी धमकी दी थी। दोनों पक्षों के मारपीट के बाद सिधारी थाने की पुलिस ने इस मामले में छह आरोपियों के विरूद्ध् मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं इस मारपीट में महिला ऊषा राजभर को गंभीर चोट भी आई है जिसका इलाज जिले के मंडलीय अस्पताल में चल रहा है।
काफी दिनों से चल रहा है जमीनी विवाद
इस मामले में दीपक राजभर ने सिधारी थाने को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि विपक्षी रविन्द्र राजभर, लखंदर, पुष्पा, मीरा, नीतेश और रंजीत राजभर ने लाठी-डंडे से मारपीट करने के साथ गाली-गलौच भी की। आरोपियों की इस पिटाई से मेरी चाची ऊषा राजभर को गंभीर चोटें भी आई हैं। शोर मचाने पर गांव के बहुत से लोग इकट्ठा हुए। चाची को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं इस बारे में सिधारी थाने की पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों में काफी समय से जमीनी विवाद चल रहा है जिसको लेकर घटना हुई। मामले की जांच की जा रही है। घटना में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।