आगर मालवा की बेटी बनी अग्निवीर, पिता ने ठेले पर नमकीन बेचकर पूरा किया लाडो का सपना

आगर मालवा. आगर मालवा की बेटी अग्निवीर बन गयी है. उसका चयन भारतीय नौ सेना के लिए हुआ है. नैना बनासिया ट्रेनिंग लेकर अपने घर लौटी तो पूरे शहर ने उसे अपने सिर आंखों पर बैठा लिया. खास बात ये है कि नैना ने ये मुकाम कड़ी मेहनत से हासिल किया है. उसके पिता हाथ ठेला लगाते हैं. पिता ने रात दिन मेहनत कर बेटी को इस काबिल बनाया.

इंडियन नेवी में आगर मालवा जिले से सम्भवतः पहली बार किसी युवती का चयन हुआ है. नैना बसानिया की इस उपलब्धि पर पूरा शहर गर्व महसूस कर रहा है. नौ सेना में उसके चयन का महत्व इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि वो बेहद गरीब परिवार से है. उसके पिता हाथ ठेले पर नमकीन बनाकर बेचते हैं. जाहिर है नैना के इस मुकाम तक पहुंचने में उसकी अपनी मेहनत और पिता का त्याग शामिल है.

पिता का सीना गर्व से चौड़ा
हाथ ठेले पर कचोरी समोसे और नमकीन का व्यवसाय करने वाले नैना के पिता शंभु बनासिया ने जैसे तैसे अपने परिवार का भरण पोषण किया और बेटी को इस काबिल बनाया. बेटी का इंडियन नेवी में चयन होने से उनका सीना गर्व से चौड़ा हो गया है. नैना का अग्निवीर के तहत नेवी में चयन हुआ है और ओडिशा में उसकी पहली ट्रेनिंग हुई है. नैना के अनुसार उसने लक्ष्य के तहत पूरी मेहनत की जिससे उसका चयन नेवी में हो सका.

Agar Malwa News, Agniveer Naina, Agar Malwa's Naina selected in Navy, Indian Navy, MP big news,आगर मालवा न्यूज, अग्निवीर नैना, आगर मालवा की नैना का नेवी में चयन, भारतीय नौ सेना, एमपी बड़ी खबरये भी पढ़ें-MP BJP Candidate List : सिंधिया के साथियों पर बीजेपी ने फिर जताया भरोसा, अंदरूनी विरोध दरकिनार

मां ने कहा-बेटियों को पढ़ाओ
ओडिशा से नेवी की अपनी ट्रेनिंग पूरी कर लौटी नैना जैसे ही आगर बस स्टैंड पर पहुंची तो उसकी माँ ने खुशी से उसे गले लगा लिया. वहां मौजूद लोगों ने उसका फूल मालाओं से स्वागत किया. नैना की माँ ने बताया कि उनकी बेटी ने बड़ी ही मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है. उनका कहना है सभी माँ बाप को अपने बच्चों को उनकी रुचि अनुसार आगे बढ़ाने के लिए प्रयास करना चाहिए.

Tags: Agniveer, Bhopal news, Navy recruitment

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *