आगराएक घंटा पहले
आगरा-झांसी रेल लाइन में गोवंश के ट्रेन की चपेट में आने के बाद पहुंचे ग्रामीण।
आगरा-झांसी रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आकर 14 गोवंश कट गए। गोवंश के कटने की सूचना पर हिंदूवादी और गोरक्षा क्रांति दल के पदाधिकारी पहुंच गए। सूचना पर आरपीएफ भी पहुंच गई। रेलवे लाइन के पास ही गड्ढा खोदकर गोवंश को दफनाया गया।
सुबह हुई घटना
आगरा से झांसी रेलवे ट्रैक के पास मलपुरा के गांव जखोदा रेलवे फाटक के पास सुबह गांव वालों ने रेलवे ट्रैक के पास बड़ी संख्या में गोवंश पडे़ देखे। सूचना पर गांव वालों की भीड़ लग गई। रेलवे ट्रैक के आसपास गाय, बछडे़ पडे़ थे। माना जा रहा है कि सुबह-सुबह गोवंश रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया। तभी ट्रेन की चपेट में आने से गोवंश हादसा हो गया। हादसे में 14 गोवंश कट गए। गोवंश के ट्रेन से कटने की सूचना पर गोवंश क्रांति दल के पदाधिकारी भी पहुंच गए। लोगों का कहना था कि रेलवे ट्रैक की एक तरफ बेरीकेडिंग नहीं है। इस कारण गोवंश ट्रैक पर पहुंच जाते हैं। इस कारण आए दिन हादसा होते रहते हैं। रेलवे अधिकारियों से ग्रामीण लंबे समय से बाउंड्री कराने की मांग कर रहे हैं। मगर, रेलवे द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई।

आगरा-झांसी रेल लाइन पर सुबह ट्रेन की चपेट में आकर 14 गोवंश कट गए।
जेसीबी मंगवाकर दफनाया
सूचना पर आरपीएफ भी पहुंच गई। आरपीएफ थाना आगरा कैंट प्रभारी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि 14 गोवंश हादसे का शिकार हुए हैं। एक बछड़ा घायल हो गया है। जेसीबी मंगवाकर ग्रामीणों के साथ सभी गोवंश को रेलवे ट्रैक के पास ही दफनाया दिया गया। हादसे से रेलवे यातायात पर कोई असर नहीं पड़ा।