अस्पताल से 4 महीने का बच्चा गायब, CCTV फुटेज में मिले अहम सबूत

कोरबा. छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के शासकीय मेडिकल कॉलेज संबंद्ध जिला अस्पताल से 4 महीने के एक बच्चे की चोरी हो गई. बच्चे को यहां पिछले कुछ दिनों से रखा गया था. मौके पर उसे मौजूद नहीं पाए जाने के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया. आखिर बच्चा कहां गया? यही सवाल हर कोई पूछ रहा था. बच्चा चोरी की घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. अस्पताल प्रबंधन के साथ पुलिस सीसीटीवी फ़ुटेज के आधार पर आरोपी महिला की तलाश कर रही है. दरअसल, करूमौहा निवासी जय प्रकाश यादव की पत्नी अंजू यादव ने 4 महीने पहले बच्चे को जन्म दिया था. अंजू की तबियत खराब होने पर उपचार के लिए भर्ती कराया गया था.

गुरुवार को सर्जिकल वार्ड में भर्ती अंजू के चार महीने के बेटे की देखरेख के लिए अंजू की मां हीरा बाई यादव अस्पताल में ही ठहरी हुई थी. इस दौरान एक युवती वार्ड में पहुंची. यह युवती बीते दो दिन से वार्ड में आना जाना कर रही थी. वह चार महीने के मासूम को गोद में लकर खेलाती भी थी. लिहाजा हिरा बाई युवती पर भरोसा कर बैठी. भोजन के लिए जाते समय नाती को युवती के गोद में दे दी. आधे घंटे बाद भोजन कर पहुंची तो युवती मासूम सहित गायब थी. कुछ देर बाद जब परिजनों को बच्चा नजर नहीं आया तो हड़कंप मच गया.

परिजनों ने दी अस्पताल प्रबंधन को जानकारी

तलाश के बाद जब कोई नतीजे नहीं मिला तो अस्पताल प्रबंधन को मामले की जानकारी दी गई. युवती पर भरोसा करना परिवार को महंगा पड़ गया. मामला काफी गंभीर था, इसलिए तुरंत पुलिस को जानकारी दी गई. इसके बाग पुलिस ने अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे सर्च करना शुरू किया. बच्चे की मां अंजू यादव और उसकी नानी हीराबाई यादव सहित परिजनों ने फुटेज में पहचानने की कोशिश की कि आखिर संबंधित गतिविधियों में कौन लोग शामिल है.

ये भी पढ़ें: पुलिस ने किया मजेदार पोस्ट, ‘बेटे’ के साथ दिखे सनी देओल, लिखा- ओ काके गड्डी से पहले…, Gadar 2 से है कनेक्शन

मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. गोपाल कंवर ने बताया कि एक बच्चे के नहीं मिलने की जानकारी प्रकाश में आई है. आगे की जांच कराई जा रही है. मामले को कैसे निराकृत किया जाए इसके लिए हमने पुलिस की मदद ली है, जो यहां पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगाए गए सीसीटीवी कैमरे के  फुटेज देख रहे हैं.

Tags: Chhattisgarh news, Crime News, Korba news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *