रिपोर्ट: रोहित भट्ट
अल्मोड़ा. भारत को G-20 की अध्यक्षता मिलने से देशवासियों में खुशी की लहर है. इसको देखते हुए संस्कृति मंत्रालय ने राष्ट्र की 100 प्रमुख धरोहरों को रंग-बिरंगी लाइटों और G-20 के लोगो से सजाया गया है. इस फेहरिस्त में उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के अंतर्गत आनेवाले जागेश्वर धाम का भी नाम है. मंदिर परिसर में जी-20 का लोगो और पूरे प्रांगण में इससे जुड़ी स्लाइड लगाई गई हैं.
अल्मोड़ा स्थित म्यूजियम के अधिकारी कृष्ण बिहारी शर्मा ने बताया कि भारत को जी-20 की अध्यक्षता मिलने के बाद सरकार की तरफ से देश की 100 प्रमुख धरोहरों को चुना गया. जागेश्वर धाम को चुनना उत्तराखंड के लिए अच्छी खबर है. जागेश्वर धाम को जी-20 के लोगो और रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है, जो बेहद खूबसूरत दिख रहा है. यहां आने वाले श्रद्धालुओं में भी इस बात को लेकर उत्साह है. लोग यहां के इस नजारे को अपने कैमरे में भी कैद कर रहे हैं.
आपके शहर से (अल्मोड़ा)
जागेश्वर धाम की शोभा में चार चांद
जागेश्वर धाम के पुजारी अशोक भट्ट ने बताया कि जी-20 की अध्यक्षता मिलने के बाद उत्तराखंड से एकमात्र जागेश्वर धाम को चुना गया है. रात के समय मंदिर परिसर में G-20 का लोगो और रंग-बिरंगी रोशनी यहां की शोभा में चार चांद लगा रही है. स्थानीय निवासियों के अलावा बाहर से आनेवाले श्रद्धालु भी काफी खुश नजर आ रहे हैं.
क्या है G-20
G-20 को ग्रुप ऑफ 20 भी कहा जाता है. यह यूरोपियन यूनियन और 19 देशों का एक अनौपचारिक समूह है. जी20 शिखर सम्मेलन में इसके नेता हर साल जुटते हैं और वैश्विक अर्थव्यवस्था को कैसे आगे बढ़ाया जाए, इस पर चर्चा करते हैं. जी20 का गठन 1999 में हुआ था. G-20 में भारत, अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, चीन, रूस, कनाडा, ब्राजील, यूरोपियन यूनियन, फ्रांस, जर्मनी, इतली, इंडोनेशिया, दक्षिण अफ्रीका, जापान, मेक्सिको, सऊदी अरब, दक्षिण कोरिया, तुर्की, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका शामिल हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Almora News, G-20, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED : December 06, 2022, 16:02 IST