अर्जुर कपूर से शादी और बेबी प्लानिंग पर खुलकर बोलीं मलाइका अरोड़ा, कहा- मुझे इसकी कोई परवाह नहीं दुनिया क्या सोचती है

अर्जुर कपूर से शादी और बेबी प्लानिंग पर खुलकर बोलीं मलाइका अरोड़ा

नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा इन दिनों अपने नए शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ को लेकर सुर्खियों में हैं. उनका यह टॉक शो है, जिसमें मलाइका अरोड़ा शो में आए मेहमानों से बात करती हैं और अपने बारे में कई खुलासे करते रहती हैं. ‘मूविंग इन विद मलाइका’ में अब तक फिल्मी सितारे नजर आए हैं, जिनसे बात करते हुए मलाइका अरोड़ा अपनी निजी जिंदगी के बारे में भी खुलासे कर रही हैं. अब उन्होंने अभिनेता अर्जुन कपूर के साथ शादी और बच्चों की प्लानिंग को लेकर बड़ी बात कही है.

यह भी पढ़ें

मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर काफी वक्त से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों अपने रिश्ते के बारे में हमेशा से खुलकर बोलते रहे हैं. अर्जुन कपूर के साथ शादी और बेबी प्लानिंग के बारे में अभिनेत्री ने ‘मूविंग इन विद मलाइका’ में कोरियोग्राफर फराह खान से बात की. उन्होंने कहा है कि वह अर्जुन कपूर के साथ काफी खुश हैं और उन्हें इस रिश्ते में किसी भी चीज की कोई परवाह नहीं है. मलाइका अरोड़ा ने कहा, ‘हमने इस बारे में बात की हैं. मुझे लगता है कि रिलेशनशिप में मैं बेहतर इंसान के साथ हूं.’

अभिनेत्री ने आगे कहा, ‘मैंने फैसला लिया है, क्योंकि मैं खुश रहना चाहती थी. आज जो इंसान मेरी जिंदगी में है, वो मुझे खुश रखता है. मुझे इसकी कोई परवाह नहीं है कि दुनिया क्या सोचती है.’ इसके अलावा मलाइका अरोड़ा ने और भी ढेर सारी बातें की हैं. आपको बता दें कि मलाइका अरोड़ा अभिनेता अरबाज खान को तलाक देने के बाद से अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं. मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर साल 2019 से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. 

Featured Video Of The Day

मोदी और केजरीवाल ‘रेवड़ी कल्चर’ पर आमने सामने, संकेत उपाध्याय के साथ समझिए मायने

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *