अयोध्या40 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अयोध्या जिले में डेंगू मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है।
उमस भरी गर्मी के बीच जिले में डेंगू और वायरल बुखार का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहे है। इन्हीं मरीजों से अस्पतालों की ओपीडी व वार्ड खचाखच भरे हुए है। अयोध्या जिले में रविवार को तीन नए डेंगू के मरीज मिले है। एक नगर क्षेत्र में दूसरा बीकापुर और तीसरा पूरा ब्लॉक में डेंगू से संक्रमित मरीज मिले है। इसी के साथ ही जिले में डेंगू मरीजों की संख्या 142 पहुंच गई है। इसमें 28 मरीजों का इलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने लोगों से इस मौसम में खास सतर्कता बरतने की अपील की है।
बरसात के बाद जगह-जगह जमे पानी में पनपे वायरस ने इस बार लोगों पर खूब परेशान कर रहा है। पिछले कुछ दिनों से वायरल बुखार व डेंगू के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। जिला अस्पताल की ओपीडी में इन दिनों सबसे अधिक मरीज वायरल फीवर व डेंगू के आ रहे है। 70 फीसदी से अधिक मरीज बुखार, जुकाम, खांसी, अस्थमा, डायरिया आदि की चपेट में आकर पहुंचे थे। इनमें सामान्य मरीजों को दवाएं लिखी गईं, लेकिन कई दिन से पीड़ित मरीजों को खून जांच कराने की सलाह दी गई। यही हालत वार्डों का भी रहा।
अस्पतालों में सबसे अधिक बुखार से पीड़ित मरीज भर्ती है।
सोलह बेड के डेंगू वार्ड में भी दस मरीज भर्ती
करीब 40 फीसदी मरीज बुखार, अस्थमा, डायरिया आदि के बताए गए। वहीं, सोलह बेड के डेंगू वार्ड में भी दस मरीज भर्ती मिले। जिनमें से हालत में सुधार होने पर दो मरीजों को डिस्चार्ज करने की तैयारी थी। लगभग यही हाल राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज का भी रहा।