अयोध्या में मिला मांस से भरा ट्रक: दिल्ली जा रहे दो ट्रक को हिंदूवादी संगठनों ने रोका

अयोध्या6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
अयोध्या में  मां से भरा कंटेनर मिलने से हड़कंप - Dainik Bhaskar

अयोध्या में मां से भरा कंटेनर मिलने से हड़कंप

अयोध्या में मंगलवार को लखनऊ हाईवे पर दो कंटेनर रोक लिए हिंदूवादी संगठनों ने रोका। दोनों को पश्चिम बंगाल से दिल्ली जा रहे थे। आरोप है कि कंटेनर में प्रतिबंधित मांस था।

मामला संवेदनशील होने के चलते पुलिस ने मजिस्ट्रेट और खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुला लिया। कागजात की पड़ताल में एक कंटेनर में चाय की पत्ती होने के चलते उसको जाने दिया गया, जबकि दूसरे में भैंस के मांस की बिल्टी होने के चलते जाँच-पड़ताल के लिए रोक लिया।

सीओ सिटी शैलेन्द्र सिंह का कहना है कि कागजात के मुताबिक एसी कंटेनर में भैस का मांस है। जो वाया दिल्ली विदेश भेजने के लिए ले जाया जा रहा है। इस बाबत खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त माणिक चंद से जानकारी चाही गई तो उन्होंने व्यस्तता का हवाला देकर कुछ भी बताने से इंकार कर दिया।

गौ संवर्धन समिति के सुरेंद्र सिंह का कहना है कि सुनियोजित साजिश के तहत पश्चिम बंगाल से प्रतिबंधित मांस दिल्ली के रास्ते विदेश भेजा जा रहा है। पुलिस-प्रशासन मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रहा। इसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मौके पर बजरंग दल के जिला मंत्री लालजी शर्मा समेत अन्य मौजूद रहे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *