अयोध्याएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
बेटे के साथ मिलकर सासु ने बहू की हत्या कर पेड़ से लटकाया था शव।
अयोध्या के रूदौली थाना क्षेत्र के बिजुड़ी गांव में शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में महिला का शव पेड़ पर लटका हुआ मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुदकुशी की पुष्टी नहीं हुई। जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू किया, तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए महिला के पति और सासु को गिरफ्तार का जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक दोनों ने महिला की हत्या करने के बाद शव को पेड़ से लटकाया था।
शुक्रवार को ग्राम बिजड़ी में संदेहास्पद स्थिति में दो बच्चों की मां का शव आम के पेड़ से लटका हुआ मिला था। महिला अमरावती के पति लालता प्रसाद यादव ने ही पुलिस से उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस द्वारा उसका मोबाइल ट्रेस करने पर महिला का लोकेशन एक गन्ने के खेत में मिला था । पुलिस के पहुंचने पर पुलिस ने पाया कि एक महिला का शव आम के पेड़ से लटकता हुआ मिला।
किला चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार यादव ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला की मौत के कारणों का सही पता चला तो मामले की जांच की गई। पूछताछ के दौरान पता चला कि महिला के साथ पति और सासु आए दिन मारपीट करते रहते थे। उस दिन भी लालता प्रसाद और उसकी मां भिखना मिलकर बहु को मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद दोनों शव को खेत में आम के पेड़ से लटका दिया, ताकि ऐसा पता चले की वह खुदकुशी की है। इसके बाद लालता ही स्वयं थाने जाकर पत्नी की गुमशुदगी की रिर्पोट भी दर्ज करा दिया, ताकि उस पर किसी को शक न हो।
पुलिस ने बताया कि दहेज समेत विभिन्न धाराओं में वांछित ग्राम बिजड़ी निवासी मृतका के पति लालता प्रसाद पुत्र राम धीरज व सास भिखना पत्नी राम धीरज को रविवार को गौहन्ना मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया है। दोनों को न्यायालय भेज दिया गया है। जहां से जेल भेज दिया गया है।