अम्बेडकरनगर23 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अम्बेडकरनगर में 2200 सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी।
अंबेडकरनगर में लोगों को सुरक्षित रखने एवं अपराधियों को पकड़ने के लिए शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक करीब 2200 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे है। कैमरे लग जाने से लोगों की गतिविधियां तीसरी आंख में कैद होगी। इन सीसीटीवी कैमरों को लगवाने के लिए पुलिस ने ग्राम प्रधानों तथा अन्य लोगों से सहयोग मांगा है। सीसीटीवी कैमरों को जिले के पुलिस मुख्यालय के साथ ही प्रदेश मुख्यालय से जोड़ा जाएगा।
अपराध को रोकने में मिलेगी मदद
जिले की पुलिस ने आपरेशन दृष्टि के तहत सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद रखने के लिए बड़ा प्लान बनाया है। इसके लिए शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के बाजारों एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों, रास्तो पर जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे है। इसके तहत पुलिस ने ग्रामीण इलाकों में ग्राम प्रधानों तथा अन्य लोगो से सहयोग मांगा है।
पुलिस का मानना है कि सीसीटीवी कैमरे लग जाने से संदिग्ध लोगों की निगरानी करने के साथ अपराधियों को पकड़ने में मदद मिलेगी। इससे गांव में आने-जाने वालों की जानकारी हो सकेगी। लापता लोगों की तलाश में भी मदद मिलेगी।
जिला मुख्यालय के साथ प्रदेश मुख्यालय से जोड़ा जाएगा
एसपी अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि जन सहयोग से अब तक 2200 कैमरों का डाटा जुटाया गया है। इन कैंमरों को इंटरनेट के माध्यम से जिला पुलिस मुख्यालय के साथ प्रदेश मुख्यायल को जोड़ा जाएगा। सीसीटीवी कैमरों के लग जाने के बाद जिले की सुरक्षा व्यवस्था में मददगार होगी तथा अपराधियों पर शिकंजा कसने के साथ कई तरह की मदद मिलेगी।