हैंडमेड वुडेन की पहली खेप में बाबा विश्वनाथ की 50 प्रतिकृति को अमेरिका भेजा गया।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
काशी की बेटियों का हुनर अब देश के साथ ही सात समंदर पार अमेरिका में भी सजेगा। शनिवार को हैंडमेड वुडेन की पहली खेप में बाबा विश्वनाथ की 50 प्रतिकृति को अमेरिका भेजा गया। द स्माल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश भाटिया और हुनर-ए-बनारस के प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने हैंडमेड वुडेन को अमेरिका रवाना किया। पांच से छह दिन में यह अमेरिका पहुंच जाएगा।
ओडीओपी प्रोडक्ट को मिलेगा नया बाजार
हुनर-ए-बनारस के प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने बताया कि काशी परियोजना से पूर्वांचल के जिलों के एक जिला एक उत्पाद को भी वैश्विक बाजार उपलब्ध होगा। हस्तकला शिल्पियों द्वारा बनाए गए गुलाबी मीनाकारी, बुनकरी, हैंडमेड बैग, बाल हैंगिंग टेक्सटाइल डिजाइनिंग, ब्लैक पॉटरी, भदोही की कालीन को काशी धरोहर परियोजना के अंतर्गत उत्पादों को एक ही छत के नीचे ई-मार्केटिंग के जरिये पूरी दुनिया में उपलब्ध कराया जाएगा।