अमरोहा4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अमरोहा के गजरौला रेलवे स्टेशन पर बीती रात एक यात्री सत्याग्रह एक्सप्रेस में चढ़ते वक्त गिर गया। वह ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंस गया। इस दौरान ट्रेन की चपेट में आने से यात्री का एक पैर और एक हाथ कट गया। स्टेशन पर मौजूद आरपीएफ और जीआरपी के जवान मौके पर पहुंचे। ट्रेन निकलते ही युवक को गंभीर हालत में सीएचसी ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत को नाजुक देख हायर सेंटर रेफर कर दिया।
दरअसल, यह घटना रविवार रात गजरौला रेलवे स्टेशन की है। बताया जाता है कि एक यात्री चलती सत्याग्रह एक्सप्रेस में चढ़ने लगा। ट्रेन में चढ़ने के दौरान उसका पैर फिसल गया और वह ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंस गया। ट्रेन गुजरने के बाद बेहोशी की हालत में उसे ट्रेक से उठाया गया। इसके बाद आरपीएफ और जीआरपी के जवान 108 एंबुलेंस की मदद से घायल हुए यात्री को गजरौला सीएचसी ले गए।
युवक को आरपीएफ के जवानों ने ट्रेन में भर्ती कराया है।
यात्री की नहीं हो सकी शिनाख्त
जहां चिकित्सकों ने यात्री की हालत नाजुक देख उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। हालांकि यात्री के पास से कोई ऐसी वस्तु नहीं मिली। जिससे उसकी पहचान की जा सके। उधर जीआरपी चौकी इंचार्ज मनोज पंवार ने बताया कि ट्रेन से गिरकर यात्री घायल हुआ था। जिसे तत्काल सीएचसी में भर्ती कराया गया। लेकिन वहां से उसकी हालत को गंभीर देख रेफर किया गया है। घायल यात्री की पहचान नहीं हो सकी है। यात्री के होश में आने पर उसके परिजनों को सूचना दी जाएगी।
गजरौला रेलवे स्टेशन पर घायल अवस्था में पड़ा युवक।