शिखा श्रेया/रांची. झारखंड की राजधानी रांची में अब आम लोगों के साथ-साथ पुलिस कर्मियों को भी ट्रैफिक नियमों का पालन करना पड़ेगा. अगर पुलिसकर्मी ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करते हैं तो उनपर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में रांची एसएसपी खुद दिलचस्पी ले रहे हैं.
दरअसल, आए दिन सोशल मीडिया पर पुलिसकर्मियों द्वारा बिना हेलमेट गाड़ी चलाते हुए फोटो वायरल होते रहते हैं. इसके अलावा पुलिसकर्मियों द्वारा ट्रैफिक नियम का पालन न करने को लेकर भी रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा के पास कई बार शिकायत आ चुकी है, जिसको देखते हुए इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है.
ट्रैफिक नियम तोड़ेंगे तो कार्रवाई
रांची एसएसपी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि ऐसा देखा जा रहा है कि रांची में पदस्थापित या प्रतिनियुक्ति पुलिस पदाधिकारी और कर्मी वाहन का उपयोग करते समय यातायात नियमों का पालन नहीं करते हैं, जो नियम के अनुसार सही नहीं है और समाज को गलत संदेश भी जाता है. गाड़ी चलाते समय हेलमेट न पहनना, सीट बेल्ट न बांधना या फिर ओवर स्पीड के कारण सड़क दुर्घटना देखी जाती है.
हेलमेट, सीट बेल्ट जरूर लगाएं
आदेश में आगे कहा गया कि सभी पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों को आदेश दिया जाता है कि वाहन चलाते समय यातायात पालन करते हुए सीट बेल्ट, हेलमेट इत्यादि का प्रयोग अवश्य करें और यदि यह निर्देश का पालन नहीं किया जाता है तो यातायात नियमों के अनुसार जुर्माना के अलावा दोषी कर्मी के विरुद्ध कार्रवाई भी की जाएगी.
.
Tags: Local18, Ranchi news, Traffic Police
FIRST PUBLISHED : September 19, 2023, 20:48 IST