अब गुमला के सदर अस्पताल में आने वाले लोगों को दुर्गंध से मिलेगी निजात, लगेगी एयर प्यूरीफायर मशीन

अनंत कुमार/गुमला. गुमला जिला आदिवासी बहुल एवं पिछड़ा इलाका में से आता है. यहां गांव से लेकर पंचायत एवं प्रखंड से लेकर मुख्यालय तक में निवास करने वाले आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों के इलाज के लिए सदर अस्पताल एकमात्र लाइफ है. जो जिला मुख्यालय के जशपुर रोड में स्थित है. जहां रोजाना विभिन्न रोगियों के औसतन लगभग 400 मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं. एवं मरीजों को देखने उनके परिजन एवं दोस्त भी काफी संख्या में पहुंचते हैं.

सदर अस्पताल में प्रवेश करने के साथ ही लोगों की भीड़, दवाएं इत्यादि के कारण अजीब तरह की दुर्गंध आती है. पहली बार अस्पताल पहुंच रहे लोगों को तो महक बर्दाश्त नहीं होती है एवं उन्हें उल्टी आने लगती है. दुर्गंध की मार मरीज एवं उनके परिजनों के साथ नर्स, चिकित्सक कर्मियों को भी झेलना पड़ता है.लेकिन अब इससे अस्पताल को निजात मिलने वाली है.

वातावरण में आएगी शुद्धता

जिला में स्वास्थ्य सेवाऐं बेहतर करने लिए सरकार एवम जिला प्रशासन लगातार कई पहल कर रही है.इसी कड़ी में गुमला सदर अस्पताल के लिए नया इतिहास जुड़ने जा रहा है. सभी लोगों की समस्या को ध्यान में रखते हुए अस्पताल प्रबंधन के द्वारा एयर प्यूरीफायर मशीन अधिष्ठापन करने की योजना बनाई गई है. ताकि अस्पताल का वातावरण स्वच्छ रहे और लोग असहज महसूस नहीं करें. प्यूरीफायर मशीन दुर्गंध फैलने से रोकेगी एवं अस्पताल के भीतर के हवा को बाहर निकालेगी एवं वातावरण को स्वच्छ बनाएगी.

सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. अनुपम किशोर ने बताया कि सदर अस्पताल में साफ सफाई का पूरा ख्याल रखा जाता है. इसके लिए अस्पताल को स्वच्छता के लिए पुरस्कार भी मिल चुका है .रोजाना हजारों की संख्या में लोगों का आवागमन होता है एवं दवाओं, पॉयजन के मरीजों के कारण फैलने वाले दुर्गंध के कारण थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, इससे निजात दिलाने के लिए एयर प्यूरीफायर मशीन लगाया जाएगा, जिससे सभी लोगों को राहत मिलेगी.

Tags: Gumla news, Jharkhand news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *