शिखा श्रेया/ रांची. अगर आप झारखंड की राजधानी रांची में रहते हैं और रांची से सिलीगुड़ी या दार्जिलिंग जाने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए रेलवे की तरफ से एक बहुत अच्छी खबर है. क्योंकि अब रांची से गुवाहाटी तक जाने वाली ट्रेन का ठहराव डार्जलिंग जिला के बागडोगरा स्टेशन पर होगा. रेलवे की तरफ से इसकी आधिकारिक सूचना जारी कर दी गई हैं.
रेलवे के तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार यात्रियों की सुविधा को देखते हुए गुवाहाटी और रांची के मध्य चलायी जा रही गाड़ी संख्या 05671/05672 गुवाहाटी-रांची-गुवाहाटी स्पेशल का कटिहार मंडल के अंतर्गत बागडोगरा स्टेशन पर 02 मिनट का ठहराव प्रदान किया जा रहा है.
जानें कितनें बजे पहुंचेगी बागडोगरा स्टेशन
समय सारणी की बात करें तो 9 सितंबर से 23 सितंबर तक गुवाहाटी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 05671 गुवाहाटी-रांची स्पेशल 22.00 बजे बागडोगरा स्टेशन पहुंचकर 22.02 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी व 10 सितंबर से 24 सितंबर तक रांची से खुलने वाली गाड़ी संख्या 05672 रांची-गुवाहाटी स्पेशल 12.20 बजे बागडोगरा स्टेशन पहुंचकर 12.22 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
रांची से अक्सर दार्जिलिंग जाने वाले यात्री सुखविंदर बताते हैं मैं रांची के हरमू में रहने वाला हूं और अक्सर काम के सिलसिले में दार्जिलिंग आना जाना होता है.अब जब बागडोगरा में ट्रेन का 2 मिनट का ठहराव होगा तो मेरे लिए सिलीगुड़ी और डार्जलिंग जाना बेहद आसान हो जाएगा,क्योंकि यह दार्जिलिंग जिले में ही पड़ता है. इससे खास कर हम जैसे व्यापारियों को काफी फायदा होगा.
.
Tags: Hindi news, Jharkhand news, Local18, Ranchi news
FIRST PUBLISHED : September 05, 2023, 20:23 IST