काबुल: अफगानिस्तान में तालिबानी राज के बाद कोई भी महफूज नहीं है। काबुल में पाकिस्तानी दूतावास पर आत्मघाती हमला हुआ है। इस हमले में दूतावास में तैनात एक गार्ड घायल हुआ है। बताया जा रहा है कि काबुल में पाकिस्तान के शीर्ष राजनयिक उबैद निजामनी की हत्या की कोशिश की गई है।
रिपोर्ट्स में बताया गया है कि हमले के वक्त दूतावास में कार्यवाहक राजदूत उबैद निजामनी मौजूद थे। तालिबान की प्रारंभिक जांच में दावा किया गया है कि दूतावास के पास मौजूद इमारत से फायरिंग की गई थी। हमले के बाद तालिबान के सुरक्षाकर्मियों ने दूतावास को घेर लिया है और आसपास के इलाकों की जांच की जा रही है। अभी तक किसी भी हमलावर को पकड़ा नहीं जा सका है।
इस हमले के बाद पाकिस्तान ने इसकी निंदा की है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पाकिस्तानी दूतावास पर हुए हमले की निंदा की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मैं पाकिस्तानी मिशन के प्रमुख पर काबुल में कायराना हमले की निंदा करता हूं। मैं उनकी जान बचाने के लिए गोली खाने वाले बहादुर सुरक्षा गार्ड को सलाम करता हूं। पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने अफगानिस्तान की तालिबान सरकार को इस हमले की तुरंत गहन जांच करने की मांग रखी है।