अपराधियों को पकड़ने में आप भी कर सकते हैं पुलिस की मदद, बस करना होगा ये काम

इंदौर. इंदौर पुलिस अब जनता के जरिए अपराध और अपराधियों पर नजर रख रही है. मध्य प्रदेश में पहली बार ये प्रयोग किया जा रहा है. इसमें होगा ये कि आम जनता के घरों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को पुलिस अपनी जद में लेगी. उनके जरिए वो शहर पर नजर रखेगी. कोई अपराध होने पर उनके जरिए अपराधियों को ढूंढ़ेगी.

मध्य प्रदेश में पहली बार इंदौर पुलिस अब सिटीज़न आई से अपराधियों को पकड़ने में मदद लेगी. अपराध होने के बाद अपराधी को ट्रेस करने के लिए पुलिस अभी तक केवल सड़क और चौराहों पर लगे कैमरों पर निर्भर रहना पड़ता था. लेकिन अब कॉलोनी और घरों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की मैपिंग पुलिस कर रही है. इसके लिए एक ऐप बनाया गया है. इसका नाम है सिटीज़न कॉप ऐप. इस पर नज़र आ जाएगा कि किस कॉलोनी के कितने मकानों के बाहर कैमरे लगे हैं. डीसीपी क्राइम इस प्रोजेक्ट की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

सिटीजन कॉप ऐप पर पूरा रिकॉर्ड
पुलिस की यह आंख अपराधी के पीछे लग कर उसे पकड़ने में मदद करेगी. हर कॉलोनी के हर घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों का रिकॉर्ड पुलिस रखेगी. किसी कॉलोनी के कितने घरों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. इसका रिकॉर्ड पुलिस के सिटीज़न कॉप ऐप पर रहेगा. इन कैमरों को सिटीज़न आई बनाया जा रहा है. इसके लिए क्राइम ब्रांच डीसीपी क्राइम निमिष अग्रवाल के नेतृत्व में  काम कर रही है.

ये भी पढ़ें- किन्नरों की गुंडागर्दी : बच्ची के जन्म पर मांगा 51 हजार रुपए का नेग, नहीं मिला तो उठा ले गए 20 हजार की पालतू बिल्ली

ये आपकी इच्छा पर निर्भर…
डीसीपी क्राइम निमिष अग्रवाल बताते हैं शहर की हर कॉलोनी और घरों में लगे सीसीटीवी कैमरों को हम सिटीज़न आई से जोड़ रहे हैं. यह हर व्यक्ति का व्यक्तिगत निर्णय है कि वह अपने घर पर लगे सीसीटीवी की जानकारी सिटीजन कॉप ऐप पर शेयर करना चाहता है या नहीं. इसमें अभी तक 4 हज़ार रजिस्ट्रेशन हो गए हैं. इन सभी का रिकॉर्ड सिटीज़न कॉप ऐप पर मौजूद है. कोई भी पुलिस अधिकारी कभी भी यह देख सकता है कि किस क्षेत्र में कितने सीसीटीवी कैमरे लगे हैं.

3 किमी के दायरे पर नजर
शहर में जितने भी निजी मकानों या बिल्डिंग पर कैमरे लगे हैं वो सब सिटीजन कॉप की मैपिंग में नज़र आते हैं. उदाहरण के लिए रीगल चौराहा स्थित क्राइम ब्रांच में यह ऐप खोला जाएगा तो इसके आसपास क़रीब 3 किलोमीटर दायरे में लगे कैमरे नज़र आने लगते हैं. इससे अपराधी को ट्रेस करना आसान हो जाएगा.

Tags: CCTV camera footage, Indore crime, Indore Police

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *