छिंदवाड़ा: छिंदवाड़ा के जिला अस्पताल में पिछले 24 घंटो से एक बुजुर्ग का शव अंतिम संस्कार के लिए अपनों का इंतजार कर रहा है। मौत के बाद शव गुरुवार दोपहर से अस्पताल की मर्चुरी में रखा हुआ है, लेकिन अब तक उसके अपने नहीं पहुंचे। पुलिस का कहना है कि हम 72 घंटे तक इंताजर करेंगे अगर इसके बाद भी कोई नहीं आता है तो हम अंतिम संस्कार कर देंगे। परिजनों के नहीं आने पर नगर निगम के माध्यम से अंतिम संस्कार कराया जाएगा। दरअसल, गुरुवार को जिला अस्पताल के गेट नंबर 3 स्थित प्रतिक्षालय में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग का शव मिला था। जिसकी पहचान जुन्नारदेव निवासी मोहन धुर्वे के रूप में की गई है।
पुलिस ने अपनी ओर से उसके परिजनों की खोजबीन की लेकिन उसके परिजनों से अभी तक कोई संपर्क नहीं हुआ। पुलिस को अब तक बुजुर्ग के परिजनों का कोई पता नहीं चल सका है। पुलिस ने बताया कि 70 वर्षीय मोहन धुर्वे, गरिन की बीमारी से पीड़ित था। उसे उपचार के लिए 22 नवम्बर को जिला अस्पताल में अज्ञात के नाम से भर्ती कराया गया था।
इसे भी पढ़ें-
MP: छिंदवाड़ा में सड़क किनारे पड़ा मिला युवक का शव, ठंड से मौत की आशंका
इलाज के दौरान मौत
अस्पताल में उसका उपचार चल रहा था। गुरुवार को मोहन धुर्वे का शव गेट नंबर 3 स्थित प्रतिक्षालय में लावारिश हालत में मिला है। सवाल उठ रहा है कि उक्त बुजुर्ग अस्पताल के पांचवे माले से कैसे गेट नंबर 3 के प्रतिक्षालय तक पहुंचा, यह जांच का विषय है। बुजुर्ग के मृत अवस्था में मिलने के बाद अस्पताल प्रशासन ने शव पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया शुरू की। लेकिन उसका कोई परिजन नहीं होने से शव को फिलहाल मर्चुरी स्थित फ्रीजर में रखाया गया है।
Source link