अपनों का सौदा: सौतेले पिता ने मासूम बेटे को बेचा, दिव्यांग मां-बाप की सेवा के लिए महिला ने 65 हजार में खरीदा

Stepfather sold innocent son in ghazipur woman bought him for Rs 65 thousand to serve disabled parents

लाल घेरे में आरोपी सौतेला पिता
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


यूपी के गाजीपुर जिले में एक सौतेले पिता ने अपने तीन वर्ष के बेटे को 65 हजार रुपये में एक महिला को बेच दिया। महिला अपने दिव्यांग माता-पिता की देखभाल के लिए बच्चे को खरीदा था। इधर, बेटे की मां ने अपहरण का मुकदमा दर्ज करा दिया। पुलिस ने 48 घंटे के अंदर कानपुर देहात से बच्चे को बरामद कर लिया। रविवार को गाजीपुर एसपी ओमवीर सिंह ने मामले का खुलासा किया है।

एसपी के मुताबिक, शहर कोतवाली क्षेत्र के महराजगंज बिंद पुरवा निवासी नीलम बिंद के पति की मौत हो गई थी। उससे तीन वर्ष का बेटा था। इधर, नीलम ने दूसरी शादी कानपुर देहात निवासी संजय यादव से एक महीने पहले ही की थी। वह उसके घर आता-जाता था। नीलम की ओर से दर्ज कराए गए मुकदमे के मुताबिक 28 सितंबर की रात उसका बेटा रात लापता हो गया।

ऐसे बच्चे तक पहुंची पुलिस

सुबह होने पर उसने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। अपहरण का मामला पुलिस ने दर्ज करते हुए तलाश शुरू की। महिला के बयान के आधार पर उसके दूसरे पति के बारे में जानकारी हासिल की। सर्विलांस पर मोबाइल नंबर लगाया तो लोकेशन कानपुर देहात पता चला। साथ ही इसकी भी जानकारी हुई की वह कानपुर देहात की एक महिला से अधिक बातचीत करता था।

ये भी पढ़ें: सपा के पूर्व सांसद जवाहर जायसवाल और बेटे की मुश्किलें बढ़ीं, 11 साल बाद शुरू होगी जिरह

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *