हाइलाइट्स
अनुराग ठाकुर ने AAP सरकार पर कामगार कल्याण बोर्ड में धांधली का आरोप लगाया.
केंद्रीय मंत्री ने अरविंद केजरीवाल जी ने दिल्ली को ‘लालू यादव का लूट मॉडल’ दिया.
बीजेपी सांसद ने आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार ही AAP का शिष्टाचार बन गया है.
नई दिल्ली. दिल्ली में एमसीडी चुनाव को लेकर प्रचार अभियान भले ही थम चुका है, लेकिन आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी कड़ी में बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आम आदमी पार्टी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर खूब निशाना साधा. उन्होंने सीएम केजरीवाल पर मजदूरों के हक का पैसा खाने का आरोप लगाया और कहा कि ‘गरीबों का हक़ मार के केजरीवाल मालामाल हो गए.’
अनुराग ठाकुर ने कामगार कल्याण बोर्ड में कथित धांधली का आरोप लगाते हुए कहा, ‘केजरीवाल जी ने दिल्ली को लालू मॉडल दिया. चारा घोटाला तो आपने देखा ही होगा… यहां तो ऐसी सरकार है, जहां कई घोटाला हुआ है. ऐसा कौन सा वर्ग है जिसको अरविंद केजरीवाल जी ने छोड़ा है? उन्होंने मजदूरों के हक को हलाल कर दिया और हजारों करोड़ रुपये खा गए.’
अनुराग ठाकुर ने केजरीवाल सरकार पर मजदूरों के नाम पर बड़े घोटाले का आरोप लगाते हुए कहा, ‘मजदूर कामगार कल्याण बोर्ड के नाम पर जो हजारों करोड़ रुपये जमा हुआ वह अरविंद केजरीवाल और उनके दोस्त लूट कर खा गए. जितने भी आंकड़े सामने आए हैं उसमें फर्जी पते, मोबाइल नंबर, नाम पाए गए. एक मजदूर के नाम पर 25 लोगों को नौकरी दी गई और एक मोबाइल नंबर पर 6 आवेदन पत्र भरवाए गए हैं.’
आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)
ये भी पढ़ें- जब खराब हुई बस को खुद धक्का देने लगे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, देखें वीडियो
बीजेपी सांसद ने सवालिया लहजे में कहा, ‘यह पैसा किसकी जेब में गया? अगर मजदूर, काम देने वाला, उनके पते, मोबाईल नंबर सब नकली थे तो पैसा किसने खाए केजरीवाल जी?’
अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘आम आदमी पार्टी ने सिर्फ पैसा लूटा है. आप सरकार शराब, शिक्षा, डीटीसी बस घोटालों में शामिल है, और यहां तक कि मजदूरों को उनके अधिकारों से वंचित करती है.’ केंद्रीय मंत्री ठाकुर ने आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार ही AAP का शिष्टाचार बन गया है और जब पकड़े जाए तो कहते हैं अत्याचार अत्याचार… उन्होंने कहा, ‘जो भ्रष्टाचार में पकड़ा गया उसे भी ईमानदारी का सर्टिफिकेट भी देने काम किया. मार के गरीबों का हक़ हो गए मालामाल केजरीवाल.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Anurag thakur, Arvind kejriwal, Delhi news
FIRST PUBLISHED : December 03, 2022, 17:51 IST