MP Guest Teacher Salary: मध्य प्रदेश में अतिथि शिक्षकों को एक साथ कई बड़ी सौगात मिलने जा रही हैं. सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने अतिथि शिक्षकों एक से बढ़कर एक सौगात देते हुए कई बड़ी घोषणाएं की हैं. इनमें मुख्य घोषणा यह है कि सरकारी शिक्षक भर्ती में अब गेस्ट टीचरों को 50 फीसदी का आरक्षण दिया जाएगा. यह व्यवस्था अगली भर्ती से ही लागू हो जाएगी. यही नहीं, उन्हें प्रतवर्ष 4 अंक और अधिकतम 20 अंक का बोनस मार्क्स दिया जाएगा.
इसके अलावा अतिथि शिक्षकों के मानदेय में भी दो गुना वृद्धि की गई है. जानकारी के अनुसार वर्ग 1 के टीचरों को 9 की जगह 18000, वर्ग 2 को 7 की जगह 14000 और वर्ग 3 के शिक्षकों को 5 की जगह 10000 का मानदेय दिया जाएगा. इसके अलावा अब अतिथि शिक्षकों को क्लास के हिसाब से नहीं महीने के आधार पर मानदेय दिया जाएगा. साथ ही अतिथि शिक्षकों को नियमित करने के लिए योजना पर काम करने का ऐलान भी किया गया है.
ये हैं प्रमुख ऐलान
- महीने के हिसाब से दिया जाएगा मानदेय.
- वर्ग 1 का मानदेय 18000, वर्ग 2 का 14000 और वर्ग 3 का मानदेय 10000 किया गया.
- एक साल का होगा गेस्ट टीचर का कॉन्ट्रैक्ट.
- निर्धारित तारीख को मानदेय देने की बनाई जाएगी व्यवस्था.
- शिक्षक भर्ती में 25 फीसदी की जगह 50 फीसदी मिलेगा आरक्षण.
ये भी पढ़ें-
केवल 64000 में टॉप की यूनिवर्सिटी से करें बीटेक, 25 लाख तक मिलता है पैकेज
Best MBA Colleges: मात्र 2 लाख में एमबीए और करोड़ों का पैकेज, एडमिशन मिलना मतलब नौकरी की गारंटी
.
Tags: Contract teachers, Government teacher job
FIRST PUBLISHED : September 02, 2023, 18:08 IST