हाइलाइट्स
मुंगेर कोतवाली थाना क्यूआरटी में तैनात पुलिसकर्मी अचानक लापता.
पुलिस महकमे में मच गया हड़कंप, परिजनों को अनहोनी की आशंका.
मुंगेर एसपी बोले-पुलिस के बयान पर केस दर्ज कर की जा रही है जांच.
मुंगेर. मुंगेर कोतवाली थाना क्यूआरटी में सिपाही के पद पर पदस्थापित राहुल कुमार नाम का एक जवान अचानक गायब हो गया. बताया जा रहा है कि पूर्णिया निवासी 25 वर्षीय यह पुलिसकर्मी बेटवन बाजार स्थित टीओपी के बैरक में अन्य सिपाहियों के साथ रहता था. उसके बारे में आखिरी जानकारी बीते 4 सितंबर की है जब उसकी अपने दोस्त के साथ बात हुई थी. इसके बाद उसने दोस्त को अपनी बाइक ले जाने को कहा और इसके बाद से ही वह ट्रेसलेस हो गया.
मिली जानकारी के अनुसार, वर्ष 2021 में उसकी पहली पोस्टिंग मुंगेर जिला में हुई थी और तब से अब तक टीओपी के बैरक ही पदस्थापित है. चार दिन पूर्व 4 सितंबर से लाल दरवाजा टीओपी के पास बाइक लगाकर अपने दोस्त को फोन कर कहा कि वह बाइक लेकर चला जाय. एक दिन बाद उसका दोस्त बाइक को ले वापस बैरक आ गया. जब दो दिन बीत गए तो उसके परिजनों के द्वारा उसकी खोजबीन की जाने लगी तो उसका कहीं भी पता नहीं चल पाया.
जब चार सितंबर से उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ आने लगा. इसके बाद परिजन काफी परेशान हो गए और गायब जवान के बड़े भाई व अन्य परिवारवाले मुंगेर पहुंचकर सबसे पहले बैरक गए. गायब जवान के साथियों से पूछ ताछ पर पता चला कि वह दो दिन से बैरक नहीं आया था. पता चला कि उसका पर्श और उसका हथियार भी बैरक में ही रखा हुआ है. इसके बाद इस बात की लिखित सूचना परिजनों ने पुलिस को दी.
बड़े भाई विशाल ने बताया कि 4 सितंबर से आई उसका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा है, जिससे परिवार के लोग काफी परेशान हो गए हैं. इसके बाद फिर मुंगेर पहुंचे उसके दोस्तों से मिल जानकारी जुटाने का काफी प्रयत्न किया पर उसका कहीं से कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद परिजनों ने मुंगेर एसपी से मुलाकात कर उसे ढूंढने का आग्रह किया. साथ ही बताया कि वह चार भाई हैं और गायब जवान सबसे छोटा है.
पुलिस जवान के अचानक इस तरह के गायब हो जाने के बाद मुंगेर पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. गायब होने को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं भी आम होने लगीं. इन सबके बीच एसपी के निर्देश पर कोतवाली थाना पुलिस के द्वारा गायब जवान मामले को ले बैरक के अन्य सिपाही के बयान पर मामला दर्ज कर हर बिंदु पर जांच प्रारंभ कर दिया है.
इस मामले में मुंगेर एसपी जग्गूनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने बताया कि सिपाही के गायब होने की सूचना के बाद पुलिस के बयान पर ही कोतवाली थाना में मामला दर्ज कर सीसीटीवी कैमरा खंगालने के अलावा कई अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है. यह पता लगाया जा रहा है कि उसके गायब होने के पीछे क्या कारण है?
.
Tags: Bihar crime news, Crime In Bihar, Munger news
FIRST PUBLISHED : September 08, 2023, 14:38 IST