नीरज कुमार, बेगूसराय. जिला में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर अच्छी खबर है. अब बेगूसराय की गर्भवती महिलाओं या फिर अन्य मरीज को खून की जरूरत के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. जिला में रोटरी ब्लड बैंक ब्लड मुहैया कराने की कोशिश करेगा. सोशल मीडिया पर अक्सर मैसेज आते रहता है कि इन्हें ब्लड की जरुरत है. ऐसे मैसेज पढ़ने के बाद आप मदद करना चाहते हैं, लेकिन कई बार ऐसे हालात उत्पन्न हो जाता है कि आप चाह कर भी मदद नहीं कर पाते. कभी-कभी ब्लड मिलना काफी मुश्किल हो जाता है. कई बार आप चाहते हुए भी अपने परिवार या दोस्तों के पास मदद को नहीं पहुंच पाते हैं. हम आपको बताते हैं कि इन क्लब के माध्यम से कैसे आप मदद कर पाएंगे.
आइए जानते हैं रोटरी ब्लड बैंक क्या है
देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेमोरियल रोटरी ब्लड बैंक बेगूसराय में पिछले कुछ वर्षो से संचालित हो रहा है. इस संस्थान को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लाइसेंस नंबर 1490/01 के तहत रजिस्टर्ड किया गया है. इसकी स्थापना को लेकर बेगूसराय के डॉ. अशोक का कहना है कि रोटरी क्लब के द्वारा इसका संचालन किया जाता है. इसका उद्देश्य समाज के हर तबके के लोगों का मदद करना है.
गर्भवती महिलाओं को पड़ती है जरूरत
रोटरी ब्लड बैंक के संचालक डॉ. अशोक के मुताबिक सड़क हादसे में घायल और गर्भवती महिलाओं को सबसे ज्यादा खून की जरूरत पड़ती है. बेगूसराय में रोजाना रोटरी ब्लड बैंक के माध्यम से 20 से अधिक लोग ब्लड डोनेट कर रहे हैं. वहीं तकरीबन 30 से अधिक लोगों को ब्लड की जरूरत पड़ती है. यही वजह है कि लोगों को ब्लड नहीं मिल पाता है.
डॉ. अशोक ने आगे बताया कि ब्लड डोनेट करने वाले व्यक्तियों की जांच मुफ्त में किया जाता है. ब्लड डोनेट करने के ढेर सारे फायदे हैं. बेगूसराय में खासकर युवा वर्ग ब्लड डोनेट करने के लिए आगे आ रहे हैं.
इस नंबर पर जाकर ले सकते हैं मदद
अगर आपको या आपके दोस्त या रिश्तेदार को कभी भी ब्लड की जरूरत हो तो दिए गए इस नंबर पर 8051619517 पर अपना नाम, मरीज का नाम, अटेंडर का नाम, ब्लड ग्रुप और मोबाइल नंबर वॉट्सअप कर दें. इसके तुरंत बाद फोन पर संपर्क कर सकते हैं. यह ब्लड बैंक काली स्थान के पास है और 24 घंटे खुला रहता है.
.
Tags: Begusarai news, Bihar News, Local18
FIRST PUBLISHED : September 19, 2023, 16:31 IST